यहां फिलहाल तापमान 30 डिग्री सेल्सियस है। पिच सख्त और अच्छी तरह से सूखी है। इस पिच पर श्रीलंकाई टीम 258 रन बना चुकी है। यहां पर स्पिनर अपना जलवा बिखेर चुके हैं और तेज गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया है।
पॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर मौजूद श्रीलंकाई टीम इस विश्व कप में अब तक जीत का खाता नहीं खोल सकी है। इस टीम ने भारत के खिलाफ अपना पहला मैच डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 59 रन से गंवाया था, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध मैच बारिश के चलते रद्द हो गया। श्रीलंकाई टीम इंग्लैंड के खिलाफ मैच 89 रन से गंवा बैठी, जबकि न्यूजीलैंड के विरुद्ध मुकाबला बेनतीजा रहा।
दूसरी ओर, साउथ अफ्रीकी टीम 4 में से 3 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद है। इस टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच 10 विकेट से गंवाया था, जिसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की। यहां से साउथ अफ्रीका ने जीत की लय पकड़ ली। उसने भारत और बांग्लादेश को 3-3 विकेट से शिकस्त दी है।
साउथ अफ्रीकी टीम इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल की टिकट हासिल करने के इरादे से उतरी है, जबकि श्रीलंकाई टीम इस मैच को जीतकर अगले दौर की उम्मीदों को कायम रखना चाहेगी।
दूसरी ओर, साउथ अफ्रीकी टीम 4 में से 3 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद है। इस टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच 10 विकेट से गंवाया था, जिसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की। यहां से साउथ अफ्रीका ने जीत की लय पकड़ ली। उसने भारत और बांग्लादेश को 3-3 विकेट से शिकस्त दी है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreसाउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रित्स, सुने लुस, एनेरी डर्कसेन, मारिजैन कप्प, कराबो मेसो (विकेटीकपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, नोंदुमिसो शांगसे, मसबत क्लास और नॉनकुलुलेको म्लाबा।
Article Source: IANSYou may also like
जबलपुरः होटल के कमरे से मिली लाश, सल्फास का पैकेट मिला
रांची उपायुक्त ने दिवाली, काली पूजा और छठ की तैयारी को लेकर की बैठक, दिए कई निर्देश
आदिवासी महारैली में हाथ से माइक छीनने पर फफक कर रोने लगी निशा भगत
चुनौती के इस दौर में पुलिस को दक्ष होना जरूरी : मुख्यमंत्री
धूमधाम से मनेगा झारखंड विधानसभा की 25वीं वर्षगांठ : स्पीकर