डीडीसीए के अनुसार, सीएसी की भूमिका डीडीसीए के एसोसिएशन के नियमों के अनुसार चयन समितियों, कोचों, मैनेजरों और सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति के लिए अध्यक्ष को सिफारिशें करना और साथ ही बीसीसीआई द्वारा आयोजित टूर्नामेंटों के लिए उपरोक्त नामों की सिफारिश करना होगा।
समिति को चयन समितियों, कोचों, मैनेजरों, सहयोगी स्टाफ आदि की नियुक्ति के नियमों और शर्तों की भी सिफारिश करनी होगी और साथ ही हर पहलू में पारदर्शिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखना होगा।
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ ने क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य पूर्व क्रिकेटर सुरेंद्र खन्ना और जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष रहे अशु दानी को विवादास्पद इंडियन हेवन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में शामिल होने की वजह से उनके पद से हटा दिया है। इसके बाद ही विजय दहिया को सीएसी में शामिल किया गया है।
डीडीसीए सचिव अशोक शर्मा ने आईएएनएस को बताया, "अब नई सीएसी को अंडर-19 पुरुष टीम के चयनकर्ता की तलाश करनी होगी और उन्हें नियुक्त करना होगा।"
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ ने क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य पूर्व क्रिकेटर सुरेंद्र खन्ना और जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष रहे अशु दानी को विवादास्पद इंडियन हेवन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में शामिल होने की वजह से उनके पद से हटा दिया है। इसके बाद ही विजय दहिया को सीएसी में शामिल किया गया है।
Also Read: LIVE Cricket Score52 साल के विजय दहिया 2000 से 2001 के बीच भारतीय टीम के लिए 2 टेस्ट और 19 वनडे खेल चुके हैं। संन्यास के बाद वह कोचिंग में सक्रिय रहे हैं। वह दिल्ली और उत्तर प्रदेश टीम की कोचिंग कर चुके हैं। आईपीएल में वह केकेआर और एलएसजी कोचिंग टीम का हिस्सा रहे हैं।
Article Source: IANSYou may also like

बनारस-खजुराहो वंदे भारत यात्रियों को विश्वस्तरीय रेल सेवाओं का एहसास करायेगी

मां की हत्या से दुखी युवक फंदे से लटक कर की खुदकुशी

सस्पेंड दिनेश वर्मा बने बिरसा मुंडा कारा के नए सहायक जेलर

ICC T20 World Cup 2026 के लिए शेड्यूल के साथ 15 सदस्यीय Team India आई सामने, गिल, हर्षित बाहर, सूर्या (कप्तान), बुमराह….

भरनो में चला वाहन जांच अभियान, डेढ लाख रूपए की हुई वसूली





