Next Story
Newszop

बुमराह नहीं! वसीम अकरम के दिल में बस गया है ये भारतीय पेसर, बताया मौजूदा समय का भारत का बेस्ट गेंदबाज

Send Push
image

पाकिस्तानी के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज और कमेंटेटर वसीम अकरम ने हाल ही में एक भारतीय तेज़ गेंदबाज़ की तारीफ में ऐसे शब्द कहे, जिसने क्रिकेट फैंस का ध्यान खींच लिया है। इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज़ के बाद, अकरम इस पेसर के जज़्बे और दमखम से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने इसे मौजूदा दौर का भारत कासबसे खास खिलाड़ी बता डाला। उनकी राय ने क्रिकेट जगत में चर्चा का नया माहौल बना दिया है।

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज़ वसीम अकरम ने एक बड़ा बयान देकर क्रिकेट फैंस को चौंका दिया है। उन्होंने जसप्रीत बुमराह को दरकिनार कर मोहम्मद सिराज को मौजूदा समय का इंडिया का बेस्ट पेसर बताया है। अकरम, इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में सिराज की घातक गेंदबाज़ी से खासा प्रभावित नज़र आए, जहां सिराज ने पूरी सीरीज़ में सबसे ज़्यादा 23 विकेट चटकाए।

ओवल टेस्ट के आखिरी दिन सिराज ने इंग्लैंड की टेल को ध्वस्त कर टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई। अकरम ने उनकी हिम्मत, फिटनेस और मानसिक ताकत की जमकर तारीफ करते हुए टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट से बातचीत के दौरान कहा, 186 ओवर डालने के बाद भी आखिरी दिन इतनी आग उगलना, ये सिराज की जज़्बे और पैशन की पहचान है।

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि जसप्रीतबुमराह केवर्कलोड मैनेजमेंट के चलते फाइनल टेस्ट से बाहर होने पर कई जगह उनकी आलोचना हुई थी, लेकिन सिराज ने बुमराह की गैरमौजूदगी में फ्रंट से लीड करते हुए टीम को दो बड़ी जीत दिलाई। ऐसे में अब वसीम अकरम के मुताबिक, ये परफॉर्मेंस साफ दिखाती है कि सिराज अब सिर्फ सपोर्ट बॉलर नहीं, बल्कि टीम इंडिया के असली लीड पेसर हैं।

Loving Newspoint? Download the app now