आयरलैंड के बल्लेबाज पीटर मूर (Peter Moor Retirement) ने 15 टेस्ट, 49 वनडे और 21 टी-20 इंटनरेशनल मैच खेलने के बाद 34 साल की उम्र में सन्यास की घोषणा कर दी है। हरारे में पैदा हुए मूर ने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरूआत जिम्बाब्वे के लिए खेलते हुए की थी, इसके बाद वह आयरलैंड शिफ्ट हो गए थे।
मूर ने अपना आखिरी इंटनरेशनल मैच इस साल फरवरी में खेला था, जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावयो में एकमात्र टेस्ट मैच।
उन्होंने नवंबर 2014 में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में ज़िम्बाब्वे के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया। उन्होंने 2016 में क्रमशः अफ़ग़ानिस्तान और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। मूर ने ज़िम्बाब्वे के लिए 8 टेस्ट और अपने सभी 49 वनडे और 21 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
वह अक्टूबर 2022 में आयरलैंड के लिए क्वालीफाई कर गए। उनके पास आयरलैंड का पासपोर्ट था क्योंकि उनकी दादी आयरिश थीं। पहली बार मार्च-अप्रैल 2023 में बांग्लादेश और श्रीलंका के टेस्ट दौरों के मूर को आयरलैंड के लिए टीम में चुना गया। उन्होंने आयरलैंड के लिए सात टेस्ट मैच खेले
-- -- PJ Moor announced his retirement from cricket today. Thank you, @PJMoor10, you#39;ve been a fantastic teammate, clubmate...a fantastic mate to all within the Irish cricket family. Good luck with the next steps in life and we hope to see you around pic.twitter.com/8o7izhs7pW
mdash; Cricket Ireland (@cricketireland) July 10, 2025मूर आयरलैंड के लिए कभी वनडे औऱ टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेले। वहीं आय़रलैंड के लिए खेलते हुए उनके टेस्ट प्रदर्शन में भी गिरावट आई। जिम्बाब्वे के लिए खेलते हुए उन्होंने 35.33 की औसत से रन बनाए और आठ टेस्ट में पांच अर्धशतक बनाए। लेकिन आयरलैंड के लिए खेलते हुए उनकी औसत गिरकर 14.35 हो गई, जिसमें एकमात्र अर्धशतक लगाया, जो जुलाई 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली जीत में आया था।
बता दें मूर उन 17 खिलाड़ियों में एक थे जो दो अलग-अलग देशों के लिए टेस्ट मैच खेले।
You may also like
महेंद्र सिंह धोनी: अरबों की संपत्ति के बावजूद सादगी का प्रतीक
श्रावण-भाद्रपद माह के प्रत्येक शनिवार होगी शास्त्रीय गायन,वादन व नृत्य की प्रस्तुतियॉ
अनूपपुर: सावन का पहला दिन:बोल बम के साथ मां नर्मदा उद्गम जल से जालेश्वर धाम महादेव का हुआ जलाभिषेक
भोपाल जिला पंचायत की बैठक में उठा सरकारी स्कूलों की जर्जर बिल्डिंग का मुद्दा, एसडीएम को बुलाने पर नोकझोंक
मुरैनाः रेलवे ने अवैध रूप से निर्मित दो भवनों को तोडक़र अतिक्रमण हटाया