
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बैटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने मंगलवार (1 जुलाई) को इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्टल में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में 13 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 13 रन बनाए। मंधाना भले ही बड़ी पारी नहीं खेल पाई लेकिन एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल हो गई।
मंधाना के टी-20 इंटरनेशनल करियर का यह 150वां मुकाबला था। वह तीसरी भारतीय बन गई हैं, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में 150 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर हरमनप्रीत कौर हैं, जिन्होंने 179 मैच खेले हैं। वहीं इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा ने 159 मैच खेले हैं।
बता दें कि पहले टी-20 इंटरनेशनल में मंधाना ने शानदार शतक लगाया था। वह पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं थी, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने का कारनामा किया हो।
Smriti Mandhana Becomes the Third Indian to Play 150 T20I Matches. Most T20Is by Indians: 179 ndash; Harmanpreet Kaur 159 ndash; Rohit Sharma 150* ndash; Smriti Mandhana 126 ndash; Deepti Sharma 125 ndash; Virat Kohli 114 ndash; Hardik Pandya 109 ndash; Jemimah Rodrigues 98 ndash; MS Dhoni 89 ndash; Mithali Raj 87 ndash;hellip; pic.twitter.com/XujXzpHTeJ
mdash; All Cricket Records (@Cric_records45) July 1, 2025गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को 24 रन से हरा दिया और पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की अहम बढ़त बना ली है। बता दें कि पहली बार इस फॉर्मेट में इंग्लैंड को ब्रिस्टल के मैदान पर हार का सामना करना पड़ा है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट गवाकर 181 रन बनाए। भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए अमनजोत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार अर्धशतक लगाया। जेमिमा ने 41 गेंदों में 63 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का लगाया। वहीं अमनजोत ने 40 गेंदों में 9 चौकों की बदौलत नाबाद 63 रन की पारी खेली।
Also Read: LIVE Cricket Score
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट गवाकर 157 रन ही बना सकी। मेजबान टीम के लिए टैमी ब्यूमोंट ने 35 गेंदों में 54 रन और एमी जोन्स ने 27 गेदों में 32 रन बनाए। नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने उतरी सोफी एक्लेस्टोन ने 23 गेंदों में 35 रन की पारी खेली।
You may also like
इन दो बल्लेबाजों ने तो कटवा ही दी थी नाक, फिर भी यूं बजा बाजबॉल का बाजा, अंग्रेजों की नींद हराम
दैनिक राशिफल : 03 जुलाई, जानिए कैसा रहेगा आपका गुरुवार का दिन
लखनऊ में दामाद ने सास-ससुर की चाकू से गोदकर की हत्या, विवाद के बाद पत्नी को ले जाने आया था
Muharram Holiday: मुहर्रम वाले दिन स्टॉक मार्केट खुलेगा या रहेगा बंद? जानिए
अब कोई और नहीं बन सकेगा 'कैप्टन कूल'.... महेंद्र सिंह धोनी ने रजिस्टर कराया ट्रेडमार्क