
India U19 vs England U19 2nd ODI: कप्तान थॉमस रीव (Thomas Rew ) के शानदार शतक के दम पर इंग्लैंड अंडर-19 टीम ने सोमवार (30 जून) को नॉर्थम्प्टन के काउंटी ग्राउंड में खेले गए दूसरे यूथ वनडे में भारत को 1 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरूआत खराब रही औऱ 47 रन के कुल स्कोर तक 3 विकेट गिर गए। इसके बाद थॉमस और रॉकी फ्लिंटॉफ ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी की।
थॉमस ने 89 गेंदों में 131 रन की पारी खेली, जिसमें 16 चौके और 6 छक्के जड़े। इसके अलावा फ्लिंटॉफ ने 68 गेंदों में 39 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड ने 3 गेंद बाकी रहते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाकर जीत हासिल की।
भारत के लिए आरएस अंबरीश ने 4 विकेट, हेनिल पटेल और युधाजित गुहा ने 2-2 विकेट, वहीं कनिष्क चौहान ने 1 विकेट हासिल किया।
इससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता के बाद भारत की अंडर 19 टीम ने 49 ओवर में 290 रन बनाए। कप्तान आयुष म्हात्रे इस मुकाबले में फ्लॉप रहे औऱ गोल्डन डक होकर पवेलियन लौटे। भारतीय पारी में कोई भी बल्लेबाज अर्धसतक नहीं बना पाया
टॉप स्कोरर रहे विहान मल्होत्रा ने 68 गेंदों में 49 रन, राहुल कुमार ने 47 गेंदों में 47 रन, वैभव सूर्यवंशी ने 34 गेंदों में 45 रन, कनिष्क चौहान ने 40 गेंदों में 45 रन और अभिज्ञान कुंडु ने 41 गेंदों में 32 रन का योगदान दिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी में एएम फ्रेंच ने 4 विकेट, जैक होम और एलेक्स ग्रीन ने 3-3 विकेट अपने खाते में डाले।
You may also like
जीएसटी से देश में करदाताओं की संख्या बढ़ी, पहले के मुकाबले व्यापार करना हुआ आसान : मनोरंजन शर्मा
हॉकी : यूरोप दौरे पर इंडिया-ए की कमान संभालेंगे संजय, जानिए टीम में कौन-कौन खिलाड़ी?
Munaf Patel ने इस बॉलीवुड अभिनेत्री के साथ किया था वन नाइट स्टैंड, हुआ ये चौंकाने वाला खुलासा
मंत्री राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम के वार्ड-एक में बूस्टिंग स्टेशन का किया शिलान्यास
गुरुग्राम में सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान की शुरुआत