अगली ख़बर
Newszop

Sydney Thunder को लगा सबसे बड़ा झटका, Injury के कारण BBL से बाहर हुए Ravichandran Ashwin

Send Push
image

Ravichandran Ashwin Ruled Out of BBL: भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) से जुड़ी एक बेहद ही बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, 39 वर्षीय अश्विन बिग बैश लीग के आगामी में हिस्सा लेने वाले थे, लेकिन वो चोटिल होने के कारण अब पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ये सिडनी थंडर (Sydney Thunder) के लिए भी बड़ा झटका है, जिन्होंने अश्विन को BBL के 15वें सीजन के लिए साइन किया था।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, Big Bash League ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए फैंस को ये जानकारी दी है। उन्होंने ये खुलासा किया है कि भारत के दिग्गज क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन को घुटने पर चोट लगी है जिस वज़ह से वो ये टूर्नामेंट नहीं खेल पाएंगे।

गौरतलब है कि रविचंद्रन अश्विन BBL टूर्नामेंट के लिए सिडनी थंडर की टीम से जुड़कर काफी खुश थे और बिग बैश लीग खेलने के लिए काफी उत्साहित दिख रहे थे। इतना ही नहीं, उन्होंने सिडनी थंडर की टीम से जुड़ने के बाद एक खास वीडियो साझा करते हुए खुद फैंस को ये जानकारी दी थी कि वो ये टी20 टूर्नामेंट खेलने वाले हैं। अगर ऐसा हो पाता तो अश्विन भारत के ऐसे पहले पुरूष इंटरनेशनल खिलाड़ी बनते जिन्होंने BBL टूर्नामेंट खेला होता।

ये भी जान लीजिए कि 39 वर्षीय रविचंद्रन अश्विन ने साल 2024 में अपने इंटरनेशनल रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी जिसके बाद उन्होंने अगस्त, 2025 में आईपीएल से भी संन्यास लिया। उन्होंने ये फैसला इसलिए ही लिया था क्योंकि वो दुनियाभर की दूसरी क्रिकेट लीग में खेलना चाहते थे।

Not the news we wanted to bring you Ravichandran Ashwin is out of #BBL15 after suffering a knee injury in Chennai. Details on the Big Bash App. pic.twitter.com/xBVUPVtNll

mdash; KFC Big Bash League (@BBL) November 4, 2025 Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें अगर टी20 फॉर्मेट में अश्विन के प्रदर्शन की तो वो 333 मुकाबलों का अनुभव रखते हैं जिसमें उन्होंने 317 विकेट चटकाए और 1,233 रन बनाए। भारत के लिए उन्होंने 65 टी20 इंटरनेशनल खेले जिसमें उनके नाम 72 विकेट और 184 रन दर्ज हैं।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें