भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार (29 अप्रैल) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में वनडे ट्राई सीरीज के मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 277 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी रही औऱ प्रतिका रावल ने स्मृति मंधाना के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े।
देखें लाइव स्कोर
रावल ने लगातार पांचवां पचास प्लस स्कोर बनाते हुए 91 गेंदों में 78 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने महिला वनडे में सबसे तेज 500 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
वहीं मंधाना ने 54 गेंदों में 36 रन बनाए। इसके अलावा मिडल ऑर्डर में जेमिमा रोड्रिग्स ने 32 गेंदों में 41 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 48 गेंदों में नाबाद 41 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका की टीम के लिए नॉनकुलुलेको म्लाबा के लिए 2 विकेट, एनेरी डर्कसेन, नादिन डी क्लर्क, मसाबाता क्लास और अयाबोंगा खाका ने 1-1 विकेट हासिल किया।
You may also like
फरीदाबाद : 40 लाख की साइबर ठगी में तीन गिरफ्तार
फरीदाबाद : कपड़ा व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाली महिला गिरफ्तार
Electricity Bill: आम लोगों की लग सकता है बड़ा झटका! भीषण गर्मी में इतना बढ़ सकता बिजली का बिल, कंपनियों ने भेजा प्रस्ताव
जींद : पेयजल की मांग को लेकर ग्रामीणों ने लगाया जाम
सोनीपत:भगवान परशुराम सत्य, धर्म, न्याय, संघर्ष और तप के प्रतीक: निखिल मदान