New Zealand vs West Indies 1st T20I: न्यूजीलैंड के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने बुधवार ( 5 नवंबर) को ऑकलैंड के ईडन पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए पहले टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी पचास जड़कर खास कीर्तिमान बना दिया।
नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने उतरे सैंटनर ने 28 गेंदों में नाबाद 55 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के जड़े।इस दौरान उन्होंने 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
बतौर कप्तान नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
इसके अलावा बतौर कप्तान नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी टी-20 इंटरनेशनल पारी खेलने का का रिकॉर्डस सैंटनर ने अपने नाम कर लिया। इस लिस्ट में उन्होंने अपने हमवतन टिम साउदी और अफगानसिस्तान के राशिद खान को पीछे छोड़ा है। साउदी ने 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ 39 रन और राशिद ने 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ 39 रन की पारी खेली थी।
Highest Score in T20I Innings as a Captain No.8 at Lower 55 - Mitchell Santner v ,2025* 39 - Tim Southee v ,2019 39 - Rashid Khan v , 2025 36 - Mitchell Santner v ,2025 34* - Carlos Brathewaite v ,2017#NZvWI pic.twitter.com/SiAmMQHexO
mdash; CricBeat (@Cric_beat) November 5, 2025गौरतलब है कि इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 5 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए, जिसमें शाई होप ने 53 रन,रोवमैन पॉवेल ने 33 रन और रोस्टन चेज ने 28 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइसके जवाब में न्यूजीलैंड 9 विकेट के नुकसान पर 157 रन तक ही पहुंच की। सैंटनर के अलावा टिम रॉबिन्सन ने 27 रन रचिन रविंद्र ने 21 रन का योगदान किया।
You may also like

Iiran Water Crisis: ईरान में भीषण जल संकट, तेहरान में मात्र 14 दिन का बचा पानी, भयंकर सूखे से हाहाकार जैसे हालात

Delay Compensation: ₹1.85 करोड़ की 'लेट-फीस'...बिल्डर की सजा बनी टैक्स डिपार्टमेंट की हार, महिला ने कैसे चटाई धूल?

गुजरात से आया था गांव, बाइक से पहुंचा ससुराल... प्रयागराज-कानपुर हाइवे पर ट्रक ने मारी टक्कर, युवक की मौत

Women's world cup 2025: कप्तान हरमन ने अपने बांह पर गुदवाया वर्ल्ड कप ट्रॉफी का टैटू, देखें फोटो

सफाई व्यवस्था व सिविल कार्यों को लेकर विशेष कार्याधिकारी का निरीक्षण, 25 लाख का लगा जुर्माना




