Next Story
Newszop

3rd Test: कैमरून ग्रीन के दम पर संभली ऑस्ट्रेलिया की लड़खड़ाई पारी, वेस्टइंडीज पर बनाई 181 रन की बढ़त

Send Push
image

ऑस्ट्रेलिया ने जमैका के सबीना पार्क में खेले जा रहे तीसरे औऱ आखिरी टेस्ट (डे-नाइट) मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 181 रनों की हो गई है।

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही और लगाताक एक छोर से विकेट गिरे, लेकिन नंबर 3 कैमरून ग्रीन ने दिन के अंत तक एक छोर संभाले रखा। ग्रीन 65 गेंदों में 42 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं कप्तान पैट कमिंस (5 रन) भी नाबाद पवेलियन लौटे।

वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में अल्जारी जोसेफ ने 3 विकेट, शमर जोसेफ ने 2 विकेट औऱ जस्टिन ग्रीव्स ने 1 विकेट लिया।

इससे पहले दूसरे दिन मेजबान वेस्टइंडीज पहली पारी में 143 रनों पर ऑलआउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया को 82 रन की अहम बढ़त मिली। मेजबान विंडीज के लिए जॉन कैम्पबेल ने 36 रन, शाई होप ने 23 रन बनाए। टीम के छह खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।

ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में स्कॉट बोलैंड ने 3 विकेट, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट लिए। मिचेल स्टार्क औऱ ब्यू वेबस्टर के खाते में 1-1 विकेट आया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 225 रन बनाए थे। जिसमें स्टीवन स्मिथ ने 48 रन और कैमरून ग्रीन ने 46 रन बनाए।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया पहले दो टेस्ट मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है।

Loving Newspoint? Download the app now