हमीरपुर में पति-पत्नी और उसकी महिला मित्र के बीच गांधी चौक पर हाथापाई हुई. पुलिस और लोगों ने मामला शांत किया. पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है. घटना गुरुवार दोपहर की है.
पति-पत्नी और वो. जब भी कुछ तरह का मामला होता है तो बवाल निश्चित है. कहानी हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से है. यहां पर एक पत्नी ने अपने पति को उसकी महिला मित्र के साथ बाजार में घूमते देख लिया तो उसका माथा घूम गया और हाथापाई हो गई. मौके पर लोगों और पुलिस कर्मियों ने मामला शांत किया. हालांकि, पुलिस को शिकायत नहीं दी गई है.
दरअसल, हमीरपुर शहर के गांधी चौक के पास गुरुवार को यह घटना पेश आई. यहां पर एक पति अपनी महिला मित्र के साथ बाजार में घूम रहा था. इस दौरान उसकी पति ने दोनों को देख लिया. फिर क्या था कि पत्नी ने बाजार में ही पति की महिला मित्र को धर लिया और भिड़ गई. ऐसे में मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. दोनों महिलाओं में इस दौरान खूब लात-घूंसे चले और और एक दूसरे के बाल तक नोच दिए.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब साढ़े 3 बजे यह मामला हुआ था. गांधी चौक के पास बाजार में अचानक एक महिला ने पहले तो अपने पति को खूब खरी-खोटी सुनाई और बाद में उसकी महिला मित्र से भिड़ गई. बताया जा रहा है कि जो महिला शख्स को अपना पति बता रही थी, उसके साथ एक युवक भी मौके पर था, जिसे की उसका भाई बताया गया.
इस दौरान साला भी जीजा के साथ उलझ गया. करीब आधे घंटे तक यह गहमागहमी चलती रही. फिर पास ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों और स्थानीय दुकानदारों के बीचबचा किया. सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर यादेश कुमार ठाकुर ने बताया कि इस मामले से जुड़ी हुई कोई भी शिकायत उन्हें नहीं मिली है. उधर, पूरा मामले की घटना के बाद चर्चा होती रही.
You may also like
अनक्लेम्ड पीपीएफ, एनएससी, एससीएसएस खाते 3 वर्ष से अधिक समय तक निष्क्रिय रहे तो उन्हें वर्ष में दो बार फ्रीज किया जाएगा
वर्दी पहनकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा शादीशुदा प्रेमी, राज खुला तो मच गया बवाल!
एक जिस्म, दो जान... लेकिन क्यों हुई सिर्फ़ एक बहन की शादी? वजह जानकर रह जाएंगे दंग!
Polyandry Wedding Tradition: हिमाचल में लुप्त हो रही बहुपति परंपरा फिर कैसे हुई जिंदा? दो भाइयों की एक महिला संग शादी पर क्या कह रहे लोग
मजेदार जोक्स: तुम सब में से सबसे बहादुर कौन है बच्चों