राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुए कार धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट पर हैं, क्योंकि इस आतंकी हमले के तार सीधे तौर पर दो पाकिस्तानी मॉड्यूल, खासकर जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े शाहीन मॉड्यूल, से जुड़ते दिख रहे हैं।
इस गंभीर घटना के मद्देनजर, केंद्र सरकार ने बुधवार को कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति (CCS) की एक अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे से लौटकर इस उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक का मुख्य एजेंडा दिल्ली विस्फोट की जांच की समीक्षा करना और पाकिस्तान से जुड़े खतरों को देखते हुए देश की भविष्य की सुरक्षा रणनीति पर कड़ा फैसला लेना होगा।
‘ऑपरेशन सिंदूर पार्ट-2’ की चर्चा तेजचूंकि यह बैठक पिछली सैन्य कार्रवाई और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पहली CCS बैठक है, इसलिए राजनीतिक गलियारों में यह अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या भारत एक बार फिर ‘ऑपरेशन सिंदूर पार्ट-2’ के तहत पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर कोई कठोर कार्रवाई कर सकता है। सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि ‘आतंक की कार्रवाई’ को ‘युद्ध की कार्रवाई’ माना जाएगा, जिसने सैन्य एक्शन की संभावना बढ़ा दी है।
पाकिस्तान में घबराहटसंभावित भारतीय पलटवार के डर से पाकिस्तान में घबराहट का माहौल है। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने जहां देश को “युद्ध की स्थिति” में बताया है, वहीं पाक प्रधानमंत्री ने अपने देश में हुए आत्मघाती हमलों के लिए भारत को कसूरवार ठहराने की कोशिश की।हालांकि, भारत सरकार ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के इन आरोपों को “निराधार” और “ध्यान भटकाने वाली चाल” बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया है। विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि पाकिस्तान अपने आंतरिक सैन्य और संवैधानिक संकट से जनता का ध्यान हटाने के लिए भारत के खिलाफ झूठे नैरेटिव गढ़ रहा है।फिलहाल, दिल्ली धमाके में फिदायीन हमले की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जांच जारी है और सबकी निगाहें CCS की बैठक पर टिकी हैं।
You may also like

IND vs SA 1st Test: पंत या जुरैल, कौन खेलेगा पहला टेस्ट? टीम मैनेजमेंट ने कर लिया है फैसला, आप भी जान लीजिए

पार्सल से लेकर अकाउंट तक के काम, Dak Seva 2.0 ऐप से डाकघर से संबंधित सभी काम अब होंगे ऑनलाइन, जानें डिटेल्स

जिन गलियों में साथ खेले, वहीं से गुजरी दोनों की अर्थी! दिल्ली कार ब्लास्ट ने छीन ली यूपी के 2 दोस्तों की यारी

PM Modi Meets Injured Persons In Delhi Car Blast: भूटान से दिल्ली लौटते ही एलएनजेपी अस्पताल जाकर दिल्ली कार धमाके में घायल हुए लोगों से मिले पीएम मोदी, फिर कहा- दोषियों को नहीं बख्शेंगे

टाटा मोटर्स के कमर्शियल और पैसेंजर वाहन सेगमेंट का अलग-अलग होना नए युग की शुरुआत : एन चंद्रशेखरन





