अगली ख़बर
Newszop

शर्म अल-शेख़ सम्मेलन क्या है और कौन से देश इसमें शिरकत कर रहे हैं?

Send Push
Getty Images ग़ज़ा शांति समझौते पर बातचीत के लिए मिस्र में अंतरराष्ट्रीय नेताओं के स्वागत की तैयारी

मिस्र का शर्म अल-शेख़ शहर सोमवार 13 अक्तूबर को एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा, जिसमें 20 से अधिक देशों के नेता और अधिकारी शामिल होंगे.

इस सम्मेलन का उद्देश्य ग़ज़ा पट्टी में युद्ध समाप्त करने के लिए एक व्यापक समझौते को अंतिम रूप देना है.

शर्म अल-शेख़ सम्मेलन मिस्र और अमेरिका के संयुक्त निमंत्रण पर आयोजित किया जा रहा है.

अमेरिका ग़ज़ा में शांति की पहल के एक नए दौर की शुरुआत करने की कोशिश कर रहा है.

इसका मक़सद युद्ध को रोकने के लिए अंतिम समझौते तक पहुँचना, शासन और सुरक्षा का ढाँचा तय करना, और युद्ध समाप्त होने के बाद ग़ज़ा में पुनर्निर्माण प्रक्रिया शुरू करना है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार दोपहर इसराइल की यात्रा के बाद मिस्र पहुँचने वाले हैं.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिककरें

image Getty Images रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप

अपनी यात्रा के दौरान ट्रंप इसराइली संसद क्नेसेट को संबोधित करेंगे और उन इसराइली बंधकों के परिवारों से मिलेंगे जिन्हें हमास को रिहा करना है.

इसराइली बंधकों को रिहा करने के लिए हमास को दी गई गई समयसीमा सोमवार दोपहर को ख़त्म हो जाएगी.

इसके बाद वे युद्धविराम समझौते के आधिकारिक हस्ताक्षर समारोह में भाग लेंगे, जहाँ मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फ़तह अल-सीसी और समझौते की गारंटी देने वाले कई देशों के नेता भी मौजूद रहेंगे.

पिछले कुछ घंटों में दुनियाभर के कई नेताओं ने शर्म अल-शेख़ सम्मेलन में अपनी उपस्थिति की पुष्टि की है.

इनमें संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय, तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन, जर्मनी के चांसलर फ़्रिड्रिख़ मर्त्ज़, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं.

दूसरी ओर, सम्मेलन में कई नेताओं की ग़ैर मौजूदगी भी रहेगी, जिनमें इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू शामिल हैं, जिन्होंने रविवार शाम तक अपनी भागीदारी के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की थी.

हमास ने भी अपने एक अधिकारी के माध्यम से घोषणा की कि वह इस सम्मेलन में शामिल नहीं होगा.

ईरान का कहना है कि उसके राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान ने शर्म अल-शेख़ में होने वाले अंतरराष्ट्रीय ग़ज़ा शांति सम्मेलन में भाग लेने के लिए मिस्र के निमंत्रण को ठुकरा दिया है.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. लेकिन उनके प्रतिनिधि के रूप में विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह इस बैठक में शामिल होंगे.

  • हमास और इसराइल के बीच समझौता तो हो गया पर क्या ख़त्म होगी जंग?
  • मिस्र ने इसराइल को सबसे पहले मान्यता दी थी, वही अब उसे दुश्मन क्यों कह रहा है?
  • ट्रंप की ग़ज़ा शांति योजना क्या इसराइलियों और फ़लस्तीनियों के संघर्ष का अंत करेगी?
बैठक का मक़सद क्या है? image Getty Images इस बैठक का मक़सद ग़ज़ा में युद्ध को समाप्त करने के लिए एक अंतिम समझौते तक पहुँचना है

शर्म अल-शेख़ सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य ग़ज़ा में युद्ध को समाप्त करने के लिए एक अंतिम समझौते तक पहुँचना है.

बैठक में युद्ध के बाद की अवधि के लिए सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर भी विस्तार से चर्चा होने की उम्मीद है.

इनमें ग़ज़ा में पुनर्निर्माण और क्षेत्र के शासन के लिए एक अंतरिम ढाँचा स्थापित करने की संभावना शामिल है.

बैठक कहाँ आयोजित की जा रही है?

यह सम्मेलन मिस्र के शहर शर्म अल-शेख़ में आयोजित हो रहा है.

शर्म अल-शेख़ सिनाई प्रायद्वीप के दक्षिणी कोने में स्थित समुद्र तटीय शहर है.

यह छुट्टियाँ मनाने के लिए यूरोपीय और मिस्र के पर्यटकों में काफ़ी लोकप्रिय है.

वहाँ बहुत से अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन हो चुके हैं. इसमें अरब लीग की बैठकें, 2022 का विश्व जलवायु सम्मेलन और अरब-इसराइल वार्ताओं के कई दौर शामिल हैं.

  • इसराइल और हमास क्या दो साल से छिड़ी जंग को रोकने पर होंगे राज़ी?
  • ट्रंप के ग़ज़ा प्लान पर इसराइली मीडिया की प्रतिक्रिया, 'ट्रंप जो कहेंगे उसे नेतन्याहू को मानना ही पड़ेगा'
  • इसराइल क्या दुनिया भर में अलग-थलग पड़ गया है, कई देश फ़लस्तीन को मान्यता देने की तैयारी में
ट्रंप क्यों जा रहे हैं?

सूत्रों ने बीबीसी को बताया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का इरादा शर्म अल-शेख़ सम्मेलन में अपनी शांति पहल के दूसरे चरण को प्रस्तुत करने का है.

एक ऐसी योजना, जिसमें ग़ज़ा के पुनर्निर्माण के लिए कई क़दम शामिल होंगे.

इसके अलावा इसराइल की सुरक्षा की गारंटी और युद्धविराम के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए एक अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल भेजने का प्रावधान भी शामिल है.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टार्मर ने इस समझौते को 'ऐतिहासिक उपलब्धि' बताया है, जबकि फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अपने देश की दो-राष्ट्र समाधान के प्रति प्रतिबद्धता पर ज़ोर दिया है.

ग़ज़ा में अभी क्या हो रहा है? image Getty Images ग़ज़ा में मानवीय सहायता पहुँचाने वाले ट्रक मिस्र से रफ़ाह बॉर्डर की तरफ जाते हुए

इसराइल और हमास के बीच हुए अदला-बदली समझौते का पहला चरण सोमवार से लागू होने वाला है.

इस चरण में, बंधक बनाए गए कई इसराइली नागरिकों के बदले सैकड़ों फ़लस्तीनी क़ैदियों को रिहा किया जाएगा.

राजनयिक सूत्रों के अनुसार, इसराइल की जेल प्राधिकरण को सुरक्षा क़ैदियों को रिहा करने के आदेश मिल चुके हैं और उन्हें पाँच अलग-अलग जेलों से विशेष स्थानों पर ले जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

सूत्रों के अनुसार, इस समझौते में लगभग 250 फ़लस्तीनी क़ैदियों की रिहाई शामिल है, जिन्हें आजीवन कारावास की सज़ा दी गई थी, और लगभग 1,700 क़ैदी वो हैं जिन्हें इसराइल ने 7 अक्तूबर 2023 के बाद ग़ज़ा से गिरफ़्तार किया था.

वहीं, हमास ने घोषणा की है कि इसराइली बंधकों की रिहाई भी सोमवार को ही की जाएगी.

इसराइली अधिकारियों का अनुमान है कि ग़ज़ा में रखे गए 48 बंधकों में से कम से कम 20 जीवित हैं.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

  • ट्रंप की घोषणा के बाद ग़ज़ा में कैसा है माहौल, हमास और नेतन्याहू ने क्या कहा?
  • नोबेल शांति पुरस्कार, इसराइल और पाकिस्तान ट्रंप के पक्ष में, जानिए पहले के विवाद
  • वो रात जब अमेरिकी पायलट बने ईरान के खिलाफ़ इसराइल की ढाल
image
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें