यमन में फाँसी की सज़ा का सामना कर रहीं भारतीय नर्स निमिषा प्रिया के मामले में विदेश मंत्रालय के सूत्रों से जानकारी मिली है कि यमन के स्थानीय प्रशासन ने 16 जुलाई 2025 को होने वाली फाँसी को फिलहाल टाल दिया है.
फाँसी की सज़ा होने के बाद निमिषा के परिवार भारत सरकार ने इस मामले में सक्रिय होने की गुहार लगाई थी. इसके बाद सरकार की तरफ़ से परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया गया था. हाल के दिनों में सरकार ने परिवार को दूसरे पक्ष से आपसी सहमति से समाधान का समय मिले, इसके लिए लगातार प्रयास किए.
सूत्रों के मुताबिक़, मामले की संवेदनशीलता के बावजूद भारतीय अधिकारी यमन की जेल प्रशासन और अभियोजन कार्यालय के संपर्क में बने रहे, जिससे यह फाँसी टल पाई.
इससे पहले बीबीसी तमिल से बात करते हुए यमन में निमिषा मामले में पावर ऑफ अटॉर्नी सैमुअल जेरोम ने कहा, "सब कुछ सकारात्मक दिशा में जा रहा है. आज के दिन के अंत तक कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है. लेकिन यह फाँसी की सज़ा रद्द होने की ख़बर नहीं होगी. फाँसी सिर्फ़ टाली जाएगी. जल्द ही आधिकारिक घोषणा साझा करेंगे."
उन्होंने यह भी कहा कि अब तक महदी के परिवार ने माफ़ी नहीं दी है. अगर वे माफ़ कर देते हैं, तभी मौत की सज़ा रद्द हो सकती है. फिलहाल हमारे पास केवल फाँसी टालने का विकल्प है, जिससे हमें परिवार से बातचीत के लिए और समय मिलेगा.
उन्होंने बीबीसी तमिल को बताया था कि यमन सरकार से अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं मिली है. हम आधिकारिक आदेश का इंतज़ार कर रहे हैं.
(यह ख़बर अपडेट की जा रही है)
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
You may also like
यमन में निमिषा प्रिया की फाँसी की सज़ा को टाला गया
'जनता हमारी ऐसी-तैसी....' राजस्थान में नई बनी सड़क को दोबारा खोद दिया, भड़के महापौर ने JEN के पकड़े हाथ-पैर
WI vs AUS 2025: 100वें टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद मिचेल स्टार्क इस एलीट क्लब में हुए शामिल
जिस आवाज से Industry थर्राती थी, उसे एक हीरो ने मार दिया ऐसा थप्पड़ कि आंख हो गई खराबˈ
Crime: पहले की दोस्ती फिर आरिफ ने नाबालिग को घर बुलाया मिलने, वहां किया 15 साल की मासुम के साथ रेप, इलाके में सनसनी