सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को इंडिया गठबंधन ने उप राष्ट्रपति के चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अगुवाई में इंडिया गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं ने नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर इसकी जानकारी दी.
इस दौरान खड़गे ने कहा, "हम सभी पार्टियों ने मिलकर एक कॉमन कैंडिडेट को इस वाइस प्रेसिडेंट इलेक्शन में खड़ा करने का निर्णय लिया है. सभी विपक्षी पार्टियां एक होकर लड़ने को तैयार है."
उन्होंने कहा, "बी सुदर्शन रेड्डी भारत के कुछ प्रगतिशील न्यायविदों में से एक हैं."
इससे पहले बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए ने देश के उप राष्ट्रपति पद के लिए सीपी राधाकृष्णन के नाम का एलान किया था.
जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी के नाम का एलान करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "जब कभी भी संविधान और लोकतंत्र खतरे में होता है तो विपक्ष के लोग एक होकर अन्याय के ख़िलाफ़ लड़ते हैं.इसीलिए हमने ये तय कर दिया है कि इस चुनाव में एक अच्छे उम्मीदवार को, एक अच्छे कानूनविद को हम खड़ा करने जा रहे हैं."
उन्होंने कहा, "हम सब जानते हैं कि कैसे वह ग़रीबों के समर्थन में खड़े रहे और संविधान की सुरक्षा की. ये एक वैचारिक लड़ाई है और सभी विपक्षी पार्टियां सहमत हुईं और इसलिए हम ये चुनाव लड़ रहे हैं."
जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को जानिए- आठ जुलाई 1946 को जन्मे बी. सुदर्शन रेड्डी बीए, एलएलबी हैं.
- एक वकील के तौर पर वह आंध्र प्रदेश बार काउंसिल के साथ 27 दिसंबर 1971 को जुड़े थे.
- उन्होंने आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में वकील के तौर पर प्रैक्टिस की.
- 1988-90 के बीच उन्होंने हाई कोर्ट में सरकारी वकील के तौर पर भी काम किया.
- साल 1990 में बी. सुदर्शन रेड्डी ने केंद्र सरकार के लिए छह महीनों तक एडिश्नल स्टैंडिंग काउंसल के तौर प र भी काम किया.
- वह उस्मानिया यूनिवर्सिटी के क़ानूनी सलाहकार और वकील के तौर पर भी काम कर चुके हैं.
- दो मई 1995 को वह आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के स्थायी जज नियुक्त हुए थे.
- साल 2005 में उन्हें गुवाहाटी हाई कोर्ट के चीफ़ जस्टिस बने.
- इसके बाद साल 2007 में उन्हें सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया और साल 2011 में वह रिटायर हो गए.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
You may also like
दो बच्चों की विधवा मां चुपके-चुपके कर रही थी बॉयफ्रेंड संग रोमांस, बेटे ने देख लिया तो… हो गया खूनी खेल
Vivo T4x 5G बना सबसे सस्ता स्टाइलिश 5G फोन? कीमत और फीचर्स देखकर दंग रह जाएंगे
बिहार वोटर अधिकार यात्रा में राहुल गांधी ने दी सीधी चेतावनी कहा- 'सरकार बनने दो, तीनों को देख लूंगा, वीडियो में जाने कौन-कौन रडार पर
Rajasthan Politics: 4 IAS की नियुक्ति को लेकर राजस्थान में खड़ा हुआ नया सियासी बवाल, डोटासरा ने डबल ईंजन सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
ये कोई मतलब नहीं... ये 5 खिलाड़ी योग्य होते हुए भी टीम इंडिया से हुए आउट, घर बैठकर देखेंगे एशिया कप