अहमदाबाद में एयर इंडिया के एक यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 241लोगों की मौत हो गई थी. इसमें सवार 242 लोगों में सिर्फ़ एक बचा.
विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक रिहाइशी इलाक़े में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
विमान में कुल 242 लोग सवार थे जिसमें 232 यात्री और 10 क्रू मेंबर थे. इस विमान ने अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी थी.
इसे हाल के दिनों में दुनिया के सबसे बड़े विमान हादसों में से एक कहा जा रहा है. आइए जानते हैं इससे पहले देश और दुनिया में ऐसे कौन-कौन से बड़े विमान हादसे हुए हैं.

12 नवंबर 1996 को हरियाणा के चरखी-दादरी में सऊदी अरब एयरलाइंस की उड़ान संख्या 763 और कज़ाकिस्तान एयरलाइंस की उड़ान 1907, एक दूसरे से टकरा गई थीं.

यह हादसा दोनों विमानों के बीच ग़लत कम्युनिकेशन और ऊंचाई संबंधी निर्देशों के उल्लंघन की वजह से हुआ था.
इस दुर्घटना में दोनों विमानों में यात्रा कर रहे कुल 349 लोगों की मौत हो गई थी.
- अहमदाबाद प्लेन क्रैश: इस तरह से की जाती है भारत में विमान हादसों की जांच
- अहमदाबाद प्लेन क्रैश: एक-एक करके आ रही हैं दिल दहला देने वाली कहानियां
- अहमदाबाद प्लेन क्रैश: 'हादसे से कुछ घंटे पहले किया था कॉल... सब कुछ ख़त्म हो गया'

1 जनवरी 1978 को एयर इंडिया (बोइंग 747-237 बी) का विमान 'सम्राट अशोक' मुंबई से दुबई जा रहा था.
विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद अरब सागर में गिर गया, जिससे उसमें सवार सभी 213 लोगों की मौत हो गई. इसमें 190 यात्री और चालक दल के 23 सदस्य शामिल थे.
22 मई 2010 को एयर इंडिया का विमान (बोइंग 737-800) दुबई से मंगलुरु आ रहा था. इसमें 166 लोग सवार थे, जिनमें से कई स्वदेश लौट रहे भारतीय यात्री थे.

लेकिन मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ये दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह एक टेबलटॉप रनवे था जिसके दोनों तरफ़ खड़ी ढलान थी.
इस रनवे पर उतरने के बाद विमान समय पर रुक नहीं सका और एक गहरे गड्ढे में जा गिरा, जिससे विस्फोट हो गया. बाद में विमान में आग लग गई.
हादसे में 158 लोगों की मौत हो गई थी. सिर्फ आठ लोग बच पाए थे.
- एयर इंडिया क्रैशः पहले से मुसीबत में फंसी बोइंग के लिए मुश्किलें कितनी बढ़ेंगी
- भूमि चौहान के लिए अहमदाबाद का ट्रैफ़िक बना 'वरदान', 10 मिनट की देरी से छूटी थी एयर इंडिया की फ्लाइट
- एयर इंडिया का विमान 30 सेकेंड में कैसे क्रैश हो गया
19 अक्टूबर 1988 को इंडियन एयरलाइंस का विमान 113 अहमदाबाद के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. यह बोइंग 737 विमान था.
इस दुर्घटना में 133 लोगों की मौत हो गई थी. इस दुर्घटना में केवल दो लोग ही बच पाए थे.
कम विज़िबिलिटी की स्थिति में पायलट विमान उतारने का प्रयास कर रहे थे और इसी दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

12 अक्टूबर 1976 को मुंबई से चेन्नई (उस समय मद्रास) से जाने वाले एक विमान में रनवे संख्या 27 से उड़ान भरने के बाद आग लग गई.
इसलिए विमान ने दोबारा रनवे नंबर 9 पर उतरने की कोशिश की. लेकिन विमान इस रनवे से 800 से 900 मीटर दूर जाते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
कारावेल VT-DWN नाम से रजिस्टर्ड इस विमान में सवार सभी 89 यात्री और चालक दल के छह सदस्यों की मौत हो गई थी.
- अहमदाबाद विमान हादसे से पहले पायलट ने की थी 'मेडे कॉल', ये क्या होती है?
- अहमदाबाद प्लेन क्रैश: एयर इंडिया ने 241 मौतों की पुष्टि की,अमित शाह ने कहा- किसी को बचाने का मौक़ा नहीं मिला
- अहमदाबाद प्लेन क्रैशः सीट संख्या 11ए पर बैठे ज़िंदा बचे ब्रिटिश यात्री ने क्या बताया

27 मार्च, 1977 को स्पेन के कैनरी में टेनेरिफ़ द्वीप पर लॉस रोडियोस एयरपोर्ट (अब टेनेरिफ़ नॉर्थ एयरपोर्ट) के रनवे पर दो बोइंग 747 यात्री विमान आपस में टकरा गए थे.
इस दुर्घटना में 583 लोगों की मौत हो गई, जो विमानन इतिहास की सबसे बड़ी दुर्घटना थी.

घने कोहरे में, जब केएलएम फ्लाइट 4805 ने उड़ान भरनी शुरू की तो रनवे पर मौजूद पैन एम फ्लाइट 1736 के दाहिने हिस्से से टकरा गई.
टक्कर और उसकी वजह से लगी आग से केएलएम विमान में सवार सभी 248 लोग मारे गए और पैन एम विमान में सवार 396 लोगों में से 335 की मौत हो गई.

जापान एयरलाइंस के विमान की उड़ान टोक्यो के हनेदा हवाई अड्डे से जापान के ही ओसाका इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए थी.
सोमवार 12 अगस्त, 1985 को, इस मार्ग पर उड़ने वाले एक बोइंग 747एसआर में उड़ान के 12 मिनट बाद तकनीकी गड़बड़ी आ गई.
32 मिनट बाद विमान, टोक्यो से 100 किलोमीटर गुनमा प्रांत के उएनो में माउंट ताकामागहारा की दो चोटियों से टकरा गया. इसमें 520 लोगों की मौत हो गई थी.
- जब टर्बुलेंस में फंसे इंडिगो के कुछ विमान यात्रियों को लगा अब मौत क़रीब है, जानिए कितना ख़तरनाक होता है एयर टर्बुलेंस
- पावर बैंक को लेकर सख्त रवैया क्यों अपना रही एयरलाइन कंपनियां?
- शिकागो से नई दिल्ली के लिए उड़े एयर इंडिया के विमान को क्यों लौटना पड़ा था वापस

तुर्की एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 981 इस्तांबुल येसिलकोय एयरपोर्ट से लंदन हीथ्रो एयरपोर्ट तक की नियमित उड़ान थी. इसे पेरिस के ओरली एयरपोर्ट पर बीच में रुकना था.
3 मार्च 1974 को ये मैकडॉनेल डगलस डीसी-10 विमान पेरिस के बाहर एर्मेननविले जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार सभी 346 लोग मारे गए.

सऊदी अरब की फ़्लाइट संख्या 163 ने 19 अगस्त 1980 को रियाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (अब रियाद एयरबेस) से जेद्दा के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद इसमें आग लग गई.
इस लॉकहीड एल-1011-200 ट्राइस्टार विमान में सवार सभी 287 यात्रियों और 14 चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई थी.
- भारत का पहला विमान हाइजैक, जिसका पड़ा था 1971 की लड़ाई पर असर
- दक्षिण कोरिया में विमान हादसा: रनवे के पास दीवार क्यों थी?
- जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश की आख़िर क्या वजह थी?

मलेशिया एयरलाइंस की उड़ान संख्या एम्सटर्डम से कुआलालंपुर जा रही थी. ये एक अनशेड्यूल यात्री उड़ान थी, जिसे 17 जुलाई 2014 को पूर्वी यूक्रेन के ऊपर उड़ते निशाना बनाया गया था
इससे विमान में सवार सभी 283 यात्री और 15 चालक दल के सदस्य मारे गए थे.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
- क्या विमान बनाने वाली बोइंग कंपनी दोबारा पटरी पर लौट सकती है?
- बोइंग क्या अपनी खोयी हुई साख वापस हासिल कर पाएगी? -दुनिया जहान
- ढाई घंटे हवा में चक्कर लगाकर इमरजेंसी लैंडिंग करने वाले विमान के पायलट और क्रू की इतनी चर्चा क्यों?
You may also like
गाजियाबाद: कांवड़ यात्रा के लिए व्यापक इंतजाम, पुलिस ने बनाए 5 कंट्रोल रूम और 10,000 'कांवड़ मित्र'
'पिछले इंग्लैंड दौरे पर मिली सीख से लिया सबक', बुमराह ने बताया लॉर्ड्स में कैसे मिले पांच विकेट
T-20 World Cup: इटली ने चौंकाया विश्व क्रिकेट को, टी20 विश्व कप 2026 के लिए किया क्वालीफाई
Preparations To Give 100 Units Of Free Electricity In Bihar : बिहार में 100 यूनिट बिजली फ्री देने की तैयारी में नीतीश सरकार, प्रस्ताव तैयार, जल्द मिल सकती कैबिनेट की मंजूरी
जागेश्वर धाम के स्वरुप से छेड़छाड़ नहीं की जाएगी बर्दाश्त