Next Story
Newszop

लाहौर का एयर डिफ़ेंस सिस्टम तबाह करने का भारत का दावा, पाकिस्तान ने 25 भारतीय ड्रोन गिराने का दावा किया

Send Push
Getty Images भारत के हवाई हमलों के बाद पाकिस्तान में कई जगहों पर सुरक्षाकर्मियों का तलाशी अभियान

कि "विश्वसनीय जानकारी के अनुसार लाहौर में एक एयर डिफ़ेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया गया है."

साथ ही भारतीय रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग कर भारत के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की.

उधर, पाकिस्तान ने भी भारत पर ऐसा ही आरोप लगाते हुए कहा कि उसने भारत के 25 ड्रोन्स मार गिराए हैं.

बीबीसी ने दोनों देशों के किसी भी दावे की स्वतंत्र तौर पर पुष्टि नहीं की है.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए

भारत के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान ने ड्रोन्स के ज़रिए अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की.

भारत के रक्षा मंत्रालय ने क्या कहा image Getty Images भारत के हवाई हमले के बाद पाकिस्तान के रावलपिंडी समेत कई जगहों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है

भारत के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को एकीकृत काउंटर यूएएस ग्रिड और एयर डिफ़ेंस सिस्टम ने बेअसर कर दिया.

भारत के रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया कि पाकिस्तानी ड्रोनों के मलबे अब कई स्थानों से बरामद किए जा रहे हैं जो इस बात को साबित करते हैं कि पाकिस्तान ने हमला किया था.

रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि भारत ने भी पाकिस्तान को उसी तीव्रता से जवाब दिया है.

भारत के बयान में कहा गया है कि उसके सशस्त्र बलों ने गुरुवार सुबह पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफ़ेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया है.

हालांकि, 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' पर प्रेस ब्रीफ़िंग के दौरान भारत ने कहा था कि पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना नहीं बनाया गया था. यह भी दोहराया गया कि भारतीय सैन्य ठिकानों पर किसी भी हमले का उचित जवाब दिया जाएगा.

भारत के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी तोपों का इस्तेमाल करते हुए नियंत्रण रेखा पर 'बिना उकसावे के' गोलीबारी की है.

मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तानी गोलाबारी में तीन महिलाओं और पांच बच्चों समेत 16 निर्दोष लोगों की जान चली गई है.

पाकिस्तान का दावा image Getty Images भारत के मुताबिक़ पाकिस्तानी गोलाबारी में तीन महिलाओं और पांच बच्चों समेत 16 निर्दोष लोगों की जान चली गई है. उरी में अपने तबाह हुए घर के सामने एक महिला

उधर, पाकिस्तान ने दावा किया गया है कि उसने भारत के 25 ड्रोन्स को मार गिराए हैं.

पाकिस्तान का कहना है कि ये ड्रोन पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों में गिराए गए हैं.

पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ़ चौधरी ने आज गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत 7 मई की रात से ही "ड्रोन की मदद से घुसपैठ की कोशिशें" कर रहा है.

जनरल चौधरी ने कहा कि सेना की कार्रवाई जारी है.

उन्होंने कहा कि ड्रोन्स लाहौर,गुजरांवाला, चकवाल,अटक, रावलपिंडी, मियांवाली और कराची में तबाह किए गए हैं.

पाकिस्तान के प्रवक्ता के इस बयान पर भारत ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और बीबीसी पाकिस्तान के इन दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका है.

अब तक क्या-क्या हुआ? image ANI ये तस्वीर पाकिस्तान के मुरीदके में उस जगह की है जहां भारत ने छह मई की रात हवाई हमला किया था

भारत ने बुधवार को तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर पर हवाई हमले किए थे. भारत की ओर से कहा गया कि उसने पाकिस्तान में 'आतंकी ठिकानों' को निशाना बनाया.

वहीं पाकिस्तान ने अपनी धरती पर 'आतंकी कैंप' होने के भारत के दावे को ख़ारिज किया है.

भारत ने बुधवार को पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर पर हवाई हमले किए जाने की जानकारी दी. भारत ने इस कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया.

भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, "पहलगाम हमले की जांच से पाकिस्तान के साथ आतंकवादियों के संपर्क उजागर हुए हैं." उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आधारित 'आतंकवादी' मॉड्यूल्स पर भारत की ख़ुफ़िया निगरानी से संकेत मिला था कि भारत के ख़िलाफ़ आगे भी हमले हो सकते हैं, इसलिए इससे निपटना ज़रूरी समझा गया.

भारत ने कहा कि उसने पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में नौ जगहों को निशाना बनाया. वहीं पाकिस्तान ने बाद में कहा कि छह जगहों पर हमला हुआ.

पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने पाँच भारतीय जेट और एक ड्रोन को मार गिराया है, जिसकी भारत ने पुष्टि नहीं की है.

बुधवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में इस दावे का संदर्भ देते हुए, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने कहा कि पाकिस्तान ने अपना 'जवाब' दे दिया है.

पाकिस्तान ने कहा है कि भारत की कार्रवाई में 31 लोग मारे गए और 57 लोग घायल हुए हैं.

दुनिया भर के नेताओं ने भारत और पाकिस्तान से शांति बनाए रखने की अपील की है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर वो किसी तरह की मदद कर सकते हैं, तो करेंगे.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

image
Loving Newspoint? Download the app now