Next Story
Newszop

भारत में मिडिल क्लास के सपनों पर मंडरा रहा है ये ख़तरा

Send Push
image Getty Images टीसीएस जैसी कंपनियां कम लागत पर सॉफ़्टवेयर बनाने के लिए सस्ते लेकिन कुशल कर्मचारियों पर निर्भर रहती हैं

भारत की सॉफ़्टवेयर इंडस्ट्री बड़े बदलाव के दौर से गुज़र रही है.

देश में प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ (टीसीएस) ने मिड और सीनियर मैनेजमेंट लेवल पर 12 हज़ार से ज़्यादा नौकरियां ख़त्म करने का ऐलान किया है. इससे कंपनी के कर्मचारियों की संख्या में दो फ़ीसदी की कमी आएगी.

यह कंपनी लगभग पांच लाख से ज़्यादा आईटी प्रोफे़शनल्स को रोज़गार देती है और 283 अरब डॉलर की भारतीय सॉफ़्टवेयर इंडस्ट्री का अहम हिस्सा मानी जाती है.

यह देश में व्हाइट-कॉलर नौकरियों की रीढ़ कही जाती है. व्हाइट कॉलर नौकरियां ऐसी नौकरियां होती हैं, जिनमें दफ़्तर या पेशेवर माहौल में काम किया जाता है. इनमें शारीरिक मेहनत कम और दिमाग़ी या मैनेजमेंट से जुड़ा काम ज़्यादा होता है.

टीसीएस का कहना है कि यह क़दम कंपनी को 'भविष्य के लिए तैयार' करने के लिए उठाया गया है, क्योंकि वह नए क्षेत्रों में निवेश कर रही है और बड़े पैमाने पर आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस अपना रही है.

पिछले कई दशकों से टीसीएस जैसी कंपनियां कम लागत पर वैश्विक ग्राहकों के लिए सॉफ़्टवेयर बनाती रही हैं, लेकिन अब आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के चलते कई काम ऑटोमेटिक हो रहे हैं और ग्राहक नई तकनीक पर आधारित समाधानों की मांग कर रहे हैं.

कंपनी ने कहा, "कई री-स्किलिंग और नई भूमिकाओं में नियुक्ति की पहल चल रही है. जिन सहयोगियों की नियुक्ति संभव नहीं है, उन्हें कंपनी से रिलीज़ किया जा रहा है."

छंटनी की बुनियादी वजह क्या है? image BBC

स्टाफ़िंग फ़र्म टीमलीज़ डिजिटल की सीईओ नीति शर्मा ने बीबीसी से कहा, "आईटी कंपनियों में मैनेजर लेवल के लोगों को हटाया जा रहा है और उन कर्मचारियों को रखा जा रहा है जो सीधे काम करते हैं, ताकि वर्कफ़ोर्स को व्यवस्थित किया जा सके और क्षमता बढ़ाई जा सके."

उन्होंने यह भी बताया कि एआई, क्लाउड और डेटा सिक्योरिटी जैसे नए क्षेत्रों में भर्तियां बढ़ी हैं, लेकिन जिस तेज़ी से नौकरियां जा रही हैं, उस अनुपात में नई भर्तियां नहीं हो रही हैं.

विशेषज्ञों का कहना है कि यह फ़ैसला देश की सॉफ़्टवेयर इंडस्ट्री में 'स्किल गैप' को भी उजागर करता है.

बिज़नेस सलाहकार कंपनी 'ग्रांट थॉर्नटन भारत' से जुड़े अर्थशास्त्री ऋषि शाह के मुताबिक़, "जनरेटिव एआई के कारण प्रोडक्टिविटी में तेज़ी से बढ़ोतरी हो रही है. यह बदलाव कंपनियों को मजबूर कर रहा है कि वे अपने वर्कफ़ोर्स स्ट्रक्चर पर फिर से विचार करें और देखें कि संसाधनों को एआई के साथ काम करने वाली भूमिकाओं में कैसे लगाया जाए."

नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ सॉफ़्टवेयर एंड सर्विसेज़ कंपनीज़ (नैसकॉम) का अनुमान है कि 2026 तक भारत को 10 लाख एआई प्रोफे़शनल्स की ज़रूरत होगी, लेकिन फ़िलहाल देश के 20 फ़ीसदी से भी कम आईटी प्रोफे़शनल्स के पास एआई की स्किल है.

तकनीकी कंपनियां नए एआई टैलेंट तैयार करने के लिए ट्रेनिंग पर ज़्यादा ख़र्च कर रही हैं, लेकिन जिनके पास ज़रूरी स्किल नहीं है, उन्हें नौकरी से हटाया जा रहा है.

  • बीएच सिरीज़ नंबर प्लेट कैसे मिलती है और इसके क्या फ़ायदे हैं?
  • पीएफ़ के पैसे से अब घर लेना होगा आसान, बदल गया नियम
ट्रंप के टैरिफ़ संबंधी फ़ैसले का असर image Getty Images

एआई के आने से पैदा हुए बदलावों के अलावा, वैश्विक निवेश बैंकिंग फ़र्म जेफ़रीज़ का कहना है कि टीसीएस का ऐलान भारत के आईटी सेक्टर में 'ग्रोथ संबंधी व्यापक चुनौतियों को भी दिखाता है.'

जेफ़रीज़ ने एक नोट में लिखा, "वित्त वर्ष 2022 से इंडस्ट्री स्तर पर नेट हायरिंग कमज़ोर रही है, इसके पीछे की वजह मांग में लंबे समय से चल रही गिरावट है."

अमेरिका में आईटी सेवाओं की मांग पर भी असर पड़ा है, जो भारतीय सॉफ़्टवेयर कंपनियों की कुल कमाई का आधा स्रोत है. डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ़ नीतियों ने इस पर असर डाला है.

हालांकि, टैरिफ़ मुख्य रूप से सामानों को प्रभावित करते हैं. लेकिन विश्लेषकों का कहना है कि कंपनियां टैरिफ़ से जुड़ी अनिश्चितताओं और अपनी ग्लोबल सोर्सिंग रणनीतियों के आर्थिक प्रभाव का आकलन करते हुए आईटी पर होने वाले अतिरिक्त ख़र्च को रोक रही हैं.

जेफ़रीज़ के मुताबिक़, "एआई तकनीक अपनाने की वजह से अमेरिकी कंपनियां लागत कम करने के लिए दबाव बना रही हैं, जिससे बड़ी आईटी कंपनियों को कम स्टाफ़ के साथ काम करना पड़ रहा है."

इसका असर अब बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे जैसे शहरों में दिखने लगा है, जो कभी भारत के आईटी बूम के केंद्र थे.

एक अनुमान के मुताबिक़, पिछले साल इस सेक्टर में क़रीब 50 हज़ार लोगों की नौकरियां गई थीं. भारत की शीर्ष छह आईटी कंपनियों में नए कर्मचारियों की संख्या में 72% की कमी आई.

  • ट्रंप का नया टैक्स कैसे भारत को अरबों डॉलर का नुक़सान पहुंचा सकता है?
  • टैरिफ़ पर फिर बिगड़ी बात, चीन बोला- अमेरिका ने संधि का 'गंभीर उल्लंघन' किया
भारतीय अर्थव्यवस्था पर असर image BBC

इसका असर भारत की व्यापक अर्थव्यवस्था पर भी पड़ सकता है, जो हर साल वर्किंग फ़ोर्स में शामिल होने वाले लाखों युवा ग्रेजुएट्स के लिए पर्याप्त नौकरियां बनाने में पहले से ही संघर्ष कर रही है.

मज़बूत मैन्युफै़क्चरिंग सेक्टर की ग़ैर-मौजूदगी में, इन सॉफ़्टवेयर कंपनियों ने 1990 के दशक में भारत को दुनिया का बैक ऑफिस बनाया और ये लाखों नए आईटी वर्कर्स के लिए पसंदीदा विकल्प थीं.

इन्होंने एक नया समृद्ध मध्यम वर्ग तैयार किया, जिसने शहरों में विकास को बढ़ावा दिया और कारों के साथ घरों की मांग बढ़ाई.

लेकिन जब स्थिर और अच्छी तनख्वाह वाली नौकरियां कम हो रही हैं, तब भारत की सर्विस सेक्टर आधारित आर्थिक वृद्धि पर सवाल उठने लगे हैं.

कुछ साल पहले तक भारत की बड़ी आईटी कंपनियां हर साल क़रीब 6 लाख नए ग्रेजुएट्स को नौकरी देती थीं. टीमलीज़ डिजिटल के अनुसार, पिछले दो साल में यह संख्या घटकर करीब 1.5 लाख रह गई है.

दूसरे उभरते हुए सेक्टर जैसे फ़िनटेक स्टार्टअप्स और ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स बाक़ी युवाओं को रोज़गार दे रहे हैं.

लेकिन नीति शर्मा के मुताबिक, "कम से कम 20-25 प्रतिशत नए ग्रेजुएट्स के पास कोई नौकरी नहीं होगी. ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स कभी भी आईटी कंपनियों जैसी बड़ी संख्या में हायरिंग नहीं कर पाएंगे."

भारत के कई बड़े बिज़नेस लीडर्स ने इन रुझानों के आर्थिक असर पर चिंता जताई है.

टीसीएस के ऐलान पर प्रतिक्रिया देते हुए दक्षिण भारत के बड़े म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर डी मुथुकृष्णन ने एक्स पर लिखा कि 'घटता आईटी सेक्टर कई सहायक सेवाओं और उद्योगों पर नकारात्मक असर डालेगा, रियल एस्टेट को नुक़सान पहुंचाएगा और प्रीमियम खपत को बड़ा झटका देगा.'

कुछ महीने पहले मोटर टेक्नोलॉजी कंपनी एटॉमबर्ग के संस्थापक अरिंदम पॉल ने लिंक्डइन पर चेतावनी दी थी कि एआई भारत के मध्यम वर्ग पर गंभीर असर डाल सकता है.

उन्होंने लिखा था, "आज मौजूद क़रीब 40-50 फ़ीसद व्हाइट-कॉलर नौकरियां ख़त्म हो सकती हैं. इसका सीधा मतलब होगा मध्यम वर्ग और खपत की कहानी का अंत."

एआई के बदलावों के साथ भारतीय टेक कंपनियां कितनी जल्दी कदम मिलाती हैं, इसी पर तय होगा कि भारत दुनिया में तकनीकी क्षेत्र में अपनी बढ़त बनाए रख पाएगा या नहीं. इससे यह भी तय होगा कि भारत अपने मध्यम वर्ग का दायरा बढ़ाकर जीडीपी की रफ़्तार बनाए रख सकेगा या नहीं.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

  • भारत ने क्या जीडीपी के मामले में वाकई जापान को पीछे छोड़ दिया है?
  • पाकिस्तान को आईएमएफ़ बेलआउट पैकेज मिलने से क्यों नहीं रोक पाया भारत?
  • विज़्हिंजम: डीप वॉटर पोर्ट भारत के लिए इतना ख़ास क्यों और क्या है चुनौती?
  • अरबों रुपये के घाटे में चल रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस को कैसे हुआ मुनाफ़ा?
image
Loving Newspoint? Download the app now