राजस्थान में दौसा जिला कलेक्टर देवेन्द्र कुमार के निर्देशन में जिले भर में चलाए जा रहे 'रास्ता खोलो अभियान' के तहत गुरुवार को सिकराय उपखंड क्षेत्र के मीनावाड़ा गांव में 25 वर्षों से बंद डेढ़ किलोमीटर लंबे अवरुद्ध रास्ते को खुलवाया गया। इसके अलावा जिले में अन्य विभिन्न स्थानों पर भी सड़कों से अतिक्रमण हटाकर आमजन का रास्ता सुगम बनाया गया है।
25 वर्षों से बंद रास्ता खुलवाया
सिकराय उपखंड अधिकारी नवनीत कुमार ने बताया कि बहरावंडा तहसील के मीनावाड़ा गांव में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा पिछले 25 वर्षों से अतिक्रमण के कारण यह रास्ता बंद था। गांव में इस रास्ते के अलावा कोई अन्य रास्ता दर्ज नहीं होने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही थी। साथ ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय के बच्चों व शिक्षकों के लिए भी कोई सुगम रास्ता नहीं था। इस रास्ते से संबंधित विभिन्न मामले भी न्यायालयों में विचाराधीन थे। पूर्व में भी कई बार समझाइश कर इस रास्ते को खुलवाने के प्रयास किए गए, लेकिन सफलता नहीं मिली।
प्रशासन व पुलिस बल मौजूद रहा
उपखंड अधिकारी के अनुसार जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार के निर्देशन में बहरावण्डा तहसीलदार धर्मसिंह, नायब तहसीलदार, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता, सिकंदरा थानाधिकारी पुलिस बल व राजस्व टीम के साथ गुरुवार को यहां पहुंचे और करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे रास्ते से अतिक्रमण हटाया। गांव में इस रास्ते के खुलने से उत्साहित ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री व जिला कलक्टर का रास्ता खोलो अभियान चलाने के लिए आभार जताया।
लोरवाड़ा में 5 साल से बंद रास्ता खुला
निर्झरना तहसीलदार सीमा घुणावत के नेतृत्व में राजस्व टीम ने बुधवार को लोरवाड़ा गांव में करीब 5 साल से बंद रास्ते को खुलवाकर लोगों की राह आसान की। तहसीलदार के अनुसार यहां खसरा नंबर 2 प्रकार गैर मुमकिन रास्ता कई सालों से अतिक्रमण के कारण बंद था। इसे खुलवाने के लिए पहले भी चार-पांच बार प्रयास किए गए, लेकिन सफलता नहीं मिली। जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार के निर्देशन में इस मामले को 'रास्ता खोलो अभियान' में शामिल कर लोगों को समझाया गया तथा इस रास्ते को खुलवाने के लिए गंभीरता से प्रयास शुरू किए गए। राजस्व टीम ने बुधवार को लालसोट, रामगढ़ पचवारा, मंडावरी व झापड़ा थानों के पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में दिनभर कार्रवाई की तथा शाम सात बजे डेढ़ किलोमीटर लंबाई में अतिक्रमण हटाकर इस रास्ते को खुलवाया।
आलूदा व खानपुर में भी खुलवाए रास्ते
राजस्व टीम ने पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में पापड़ा तहसील के आलूदा गांव की ढाणी डाबरा में पिछले कई वर्षों से बंद पड़े रास्ते को खुलवाया। इसी प्रकार महवा उपखंड क्षेत्र के खानपुर गांव में खसरा संख्या 822 का अतिक्रमण हटाकर रास्ता चालू करवाया। इस अवसर पर राजस्व टीम के साथ पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा।
You may also like
Delhi Metro Jobs for Retired Police Personnel: No Exam, Salary Up to ₹59,800 – Apply by May 8, 2025
यूपी बोर्ड : 10वीं में यश प्रताप सिंह 97.83 अंक पाकर बने टॉपर, 12वीं में 97.20 फीसदी के साथ महक जायसवाल अव्वल
IPL 2025: रविंद्र जडेजा इतिहास रचने से 3 विकेट दूर, ड्वेन ब्रावो को रिकॉर्ड तोड़कर बना जाएंगे चेन्नई सुपर किंग्स के नंबर 1 गेंदबाज
jokes: डॉक्टर मरीज के पीछे भाग रहा था,,,,
हमें पता था कि स्पिन के आठ ओवर हमारे लिए रन रेट को सही दिशा में ले जा सकते हैं : फ्लावर