Next Story
Newszop

राजस्थान में मुहर्रम जुलूस बना हिंसा का मैदान! चूरू में नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या, सीकर में लाठी-डंडों से झड़प

Send Push

राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में रविवार को मुहर्रम जुलूस के दौरान विवाद देखने को मिला। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। चूरू में मुहर्रम जुलूस के दौरान एक नाबालिग लड़के की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार विवाद के बाद करीब एक दर्जन लोगों ने नाबालिग की पिटाई की। उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कहासुनी के बाद नाबालिग की हत्या
चूरू डीएसपी सुनील झाझड़िया ने बताया कि चूरू के गौरी कॉलोनी वार्ड 4 निवासी शाहरुख (17) मुहर्रम जुलूस के दौरान अपने दोस्तों के साथ गया था। शाम करीब साढ़े चार बजे शाहरुख जब सफेद घंटाघर के पास पहुंचा तो उसका कुछ लोगों से विवाद हो गया। करीब एक दर्जन लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मारपीट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सीसीटीवी फुटेज मिली है। जिसके आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

सीकर में ताजिया जुलूस के दौरान भिड़े लोग

चूरू में मुहर्रम जुलूस के दौरान नाबालिग की हत्या के अलावा सीकर में भी ताजिया जुलूस में विवाद हुआ। दरअसल, मुहर्रम पर निकाले गए ताजिया जुलूस के दौरान सीकर में ईदगाह रोड पर विवाद हो गया। यहां हैदोस खेलते समय कुछ युवक आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे पर लाठियों से वार करने लगे। हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत स्थिति को नियंत्रित कर लिया। गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ। इसके बाद ताजिया जुलूस शांतिपूर्वक निकाला गया। सीकर में हुए विवाद का वीडियो भी सामने आया। इस दौरान भीड़ में धक्का-मुक्की भी देखने को मिली।

धौलपुर में माइक की आवाज को लेकर विवाद

वहीं, धौलपुर में मनियां थाना क्षेत्र के मांगरोल कस्बे में मुहर्रम जुलूस के दौरान एक स्थान पर चल रहे एकादशी पाठ में दोनों पक्षों की ओर से माइक की आवाज बढ़ाने और घटाने को लेकर विवाद हो गया। पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने बताया कि मनियां थाना क्षेत्र के मांगरोल कस्बे में भी एक समुदाय विशेष के लोग ताजिया निकाल रहे थे। मुख्य बाजार में एकादशी पाठ भी चल रहा था। साउंड को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हुआ। विवाद की खबर मिलने पर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया गया। माहौल खराब करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मौके पर शांति बनी हुई है। एसपी ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर कोई भी भ्रामक व भड़काऊ पोस्ट न डालें। पुलिस सोशल मीडिया पर नजर रख रही है।

Loving Newspoint? Download the app now