राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत अब आदिवासी क्षेत्र की 100 मेधावी आदिवासी बालिकाओं को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। शिक्षा के क्षेत्र में सामाजिक समावेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा यह योजना चलाई जा रही है।
'फिजिक्स वाला' के साथ अनुबंध
इस योजना को प्रभावी बनाने के लिए जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग ने देश की प्रतिष्ठित कोचिंग संस्था "फिजिक्स वाला" के साथ दो साल का अनुबंध किया है। जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी के निर्देशन में यह अनुबंध किया गया। इस अवसर पर विभाग के आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़, टीआरआई निदेशक ओपी जैन और फिजिक्स वाला के प्रतिनिधि अभिषेक शर्मा मौजूद थे।
उदयपुर सहित टीएसपी क्षेत्र की बालिकाएं होंगी लाभान्वित
इस योजना के तहत उदयपुर सहित टीएसपी क्षेत्र की 100 आदिवासी बालिकाएं, जो वर्तमान में 12वीं विज्ञान संकाय में अध्ययनरत हैं, का चयन किया गया है। इन बालिकाओं को दो साल तक कोचिंग दी जाएगी, जिसमें प्रति वर्ष 70 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी। कोर्स 14 मई से शुरू होगा।
अनुप्रति योजना से 30 हजार विद्यार्थियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य
टीआरआई निदेशक ओपी जैन ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे मेधावी विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत अब तक 30 हजार विद्यार्थियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें से 12 हजार विद्यार्थियों को नीट की कोचिंग दी जाएगी। इनमें से 2520 विद्यार्थी जनजाति वर्ग से होंगे।
यूपीएससी और आरएएस परीक्षा की भी तैयारी
योजना के तहत 450 विद्यार्थियों को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा की कोचिंग भी दी जाएगी, जिसमें से 94 विद्यार्थी जनजाति वर्ग से होंगे। वहीं, राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) परीक्षा के लिए 900 विद्यार्थी, जिनमें 189 जनजाति विद्यार्थी शामिल हैं, योजना से लाभान्वित होंगे।
You may also like
विराट कोहली के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका, IPL इतिहास में एक क्रिकेटर ही कर पाया है ऐसा
भारत में नियोक्ताओं को 'रोल को रिडिजाइन' करने की रणनीति पर करना होगा काम: स्टडी
भारत को आंख दिखाने वालों को हम शांत करने में ज्यादा समय नहीं लगाते : मनोज झा
'ऑपरेशन सिंदूर' नाम पीड़ितों के दर्द का प्रतीक, आतंकियों को दिया कड़ा संदेश: अंबादास दानवे
एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, संदिग्ध मेल मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों की उड़ी नींद