जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में रह रहे संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है। राजस्थान में सरकार अवैध विदेशी नागरिकों और संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ सघन तलाशी अभियान चला रही है। तलाशी अभियान में अजमेर में छह अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है, जबकि 2000 संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई है।
2151 संदिग्धों की पहचान की गई
जानकारी के अनुसार, दरगाह क्षेत्र, कच्ची बस्तियों, बस स्टैंड, भट्टा कारखानों और अन्य संवेदनशील इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान तकनीकी साधनों की मदद से 2151 संदिग्धों की पहचान की गई, जिनमें से छह बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से रहने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में ढाका, सिलहट और पुटवाकाली (बांग्लादेश) के निवासी शामिल हैं, जिनकी पहचान जमीर शाह, मीर झरना बेगम उर्फ मीर मारिया, मोहम्मद रफीकुल इस्लाम, मंजरुल, अब्दुल कादरी और खैकल इस्माइल के रूप में हुई है। पूछताछ में इन लोगों के पास वैध दस्तावेज नहीं पाए गए।
संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर
पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई सीआईडी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के निर्देश पर की गई है। जो पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही हैं। अजमेर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के विशेष अभियान समय-समय पर जारी रहेंगे और बिना वैध दस्तावेजों के पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच जयपुर पुलिस रेंज में अब तक 90 बांग्लादेशियों की पहचान की गई है, जिन्हें डिटेंशन सेंटर भेजने की तैयारी की जा रही है। सीकर में 34, जयपुर ग्रामीण में 14, बहरोड़ जिले के कोटपूतली में 35, दौसा में 3, सलूंबर में 27 बांग्लादेशियों की पहचान की गई है।
You may also like
Property Rules : सिर्फ रजिस्ट्री से नहीं बनते प्रॉपर्टी के मालिक, ये डॉक्यूमेंट होता है सबसे अहम ˠ
चाहे अस्थमा हो या गठिया, चाहे लिवर हो गया हो डैमेज या फ़ैल हो गई हो किडनी, सबका एक मात्र चमत्कारी उपाय है ये हरी सी दिखने वाली सीख!ˎ “ ˛
सप्ताह में इस दिन जन्मे बच्चे सबसे ज्यादा खुश किस्मत होते हैं⌄ “ ˛
भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के नियंत्रण वाले कश्मीर पर किया मिसाइल हमला
रमजान के दौरान प्रेमिकाओं और पत्नियों द्वारा सेक्स से इंकार कर दिए जाने पर मुस्लिम युवकों ने अपने 'दोस्त' किशोर का बलात्कार किया ˠ