भरतपुर गंगा मंदिर को राजसी लुक देने के लिए मंदिर के आसपास से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। आज सुबह नगर निगम की टीम बुलडोजर लेकर गंगा मंदिर पहुंची। मंदिर गेट के पास बनी 3 अवैध दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया।
नगर निगम ने पहले ही नोटिस देकर दुकानें खाली करवा ली थीं। तीनों दुकानें नगर निगम की जमीन पर अतिक्रमण करके बनाई गई थीं। नगर निगम आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने बताया- गंगा मंदिर प्रवेश द्वार के पास तीन दुकानें बनी थीं। मंदिर के पास सड़क 60 फीट की है। अतिक्रमण करके सड़क को छोटा कर दिया गया था।
यहां गोपाल बैंड और मोबाइल की दुकानें थीं। तीनों दुकानदारों को जनवरी से नोटिस दिए जा रहे थे। कल दुकानें खाली करवाई गई थीं। जिसके बाद आज दुकानें तोड़ दी गई हैं। गंगा मंदिर में प्रवेश का रास्ता अब 60 फीट चौड़ा हो गया है। अब मंदिर में प्रवेश के लिए हेरिटेज लुक में गेट बनाया जाएगा। अतिक्रमण तोड़ने के लिए 2 बुलडोजर का इस्तेमाल किया गया। कार्रवाई के दौरान किसी तरह का कोई विरोध नहीं हुआ।
You may also like
अब ये गाड़ी न रुक रई…नीरज आर्या के एलबम ने यू-ट्यूब और इंस्टाग्राम पर बटोरे लाखों दिल
नवजात शिशुओं को बागपत जिला अस्पताल में मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
भाजपा जिला अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से तिरंगा यात्रा को सफल बनाने का किया आव्हान
मोदी और योगी के नेतृत्व में पूर्वांचल का हर संभव विकास होगा : ए.के. शर्मा
भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मरों पर बढ़ा लोड, एसडीओ ने की सतर्क रहने की अपील