बूंदी के तालेड़ा थाना क्षेत्र के बल्लोप खैरोली के बीच कोटा की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल सवार मां-बेटे की अचानक पेट्रोल पंप की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रेलर से टक्कर हो गई, जिसमें मां-बेटे की मौत हो गई।आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंचकर घायल मां-बेटे को तालेड़ा अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने मां 46 वर्षीय ललिता बाई को मृत घोषित कर दिया तथा बेटे 19 वर्षीय विशाल नायक को गंभीर हालत में कोटा रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान बेटे विशाल नायक की भी मौत हो गई।दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया गया। शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
ट्रेलर को हिरासत में लिया गया है। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।जानकारी के अनुसार मृतका को उसका पति काफी समय से छोड़कर चला गया था, तब से वह अपने बेटे-बेटी के साथ मायके में रह रही थी।
You may also like
बाथरूम में ये कांड करते लड़कियों का वीडियो हुआ वायरल, शर्म के मारे देखना भी हुआ ⤙
अमेरिका में महिला की रहस्यमय मौत: माता-पिता पर हत्या का आरोप
ट्रेन में टीटी ने महिला के सिर पर कर दिया पेशाब, हद तो तब हुई जब…, ⤙
मेरठ में मसाज पार्लर में ब्लैकमेलिंग का भंडाफोड़: जानें पूरी कहानी
इस उपाय से होते है 8 अद्भुत फ़ायदे, यह है जापानियों का वजन कम करने का सबसे पापुलर तरीका, जो 10 गुना तेजी से घटाता है वजन‹ ⤙