Top News
Next Story
Newszop

Barmer शिक्षक हनीट्रैप मामले में महिला व अन्य आरोपी गिरफ्तार

Send Push

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, शिक्षक के भाई की शिकायत पर सदर पुलिस व डीएसटी टीम मौके पर पहुंची और बंधक को मुक्त कराया। युवती समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। हनीट्रैप का मास्टरमाइंड पप्पूराम फरार हो गया। कायम का तला निवासी शिक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि शिक्षक दिवस पर स्कूल की पूर्व छात्रा ने इंस्टाग्राम पर मैसेज किया। इसके बाद वह लगातार मैसेज करने लगी। करीब डेढ़ माह तक दोनों में चैटिंग होती रही। मंगलवार सुबह धनाऊ थाना क्षेत्र निवासी रामेश्वरी ने शिक्षक को बाड़मेर शहर में विष्णु कॉलोनी स्थित अपने किराए के कमरे पर मिलने के लिए बुलाया।

आधी रात को शिक्षक अपने कमरे पर पहुंचा तो युवती ने अपने दोस्त सेड़वा थाना क्षेत्र के भवानीपुरा निवासी पप्पूराम, हनुमानाराम, धोलेराम व कालूराम को भी बुला लिया। आरोपियों ने शिक्षक का अश्लील वीडियो बना लिया और उसके साथ मारपीट कर बंधक बना लिया तथा 21 लाख की फिरौती मांगी। शिक्षक को धमकाने के बाद पांच लाख रुपए में सौदा तय हुआ। शिक्षक ने अपने छोटे भाई को फोन कर अपहरण की जानकारी दी और 5 लाख रुपए लेकर आने को कहा।

भाई रुपए लेकर गांव से निकला और पुलिस कंट्रोल रूम को भाई के अपहरण और फिरौती की मांग की सूचना दी। कंट्रोल रूम से सूचना धनाऊ पुलिस तक पहुंची। सूचना मिलने पर सदर, रीको, धनाऊ पुलिस और डीएसटी की टीमें रात को बाड़मेर शहर में एएसपी जसाराम बोस के नेतृत्व में मौके पर पहुंची।

Loving Newspoint? Download the app now