राजसमंद के कुंवारिया थाना सर्किल की गोगाथला पंचायत के माली खेड़ा गांव में आज सुबह 9 बजे केलुपोश रसोई में गैस सिलेंडर में आग लग गई। देखते ही देखते गैस सिलेंडर फट गया। इस हादसे में केलुपोश की छत जलकर राख हो गई, वहीं सिलेंडर फटने से हुए जोरदार धमाके से ग्रामीण दहशत में आ गए। ग्रामीणों ने पानी डालकर दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
विस्फोट के कारण रसोई का सामान क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे के दौरान घर में रहने वाली महिला खेत में काम कर रही थी, इसलिए वह बच गई। गोगाथला व्यवस्थापक सरपंच छोगा लाल सालवी के अनुसार गांव के बीच भैरूजी बावजी मंदिर के पास गांव की बुजुर्ग महिला राजी बाई (60) पत्नी मदनलाल धोबी के केलुपोश मकान में अचानक सिलेंडर फट गया, जिससे रसोई से आग की लपटें उठने लगीं और चारों तरफ धुआं ही धुआं हो गया।
बाद में जोरदार धमाका हुआ, जिससे ग्रामीण डर गए। मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से पानी डालकर आग पर काबू पाया। हालांकि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना मिलने पर गोगाथला पंचायत के प्रशासक मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। आसीराम सिंह राजावत दल बल के साथ पहुंचे। इस घटना में राजी बाई के घर में रखे प्रेस किए हुए कपड़े जल गए। घर का गेट जलने और केलूपोश छत गिरने से करीब 80-90 हजार का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने पीड़ित को आर्थिक मुआवजा देने की मांग की है। आग बुझाने के दौरान अशोक, श्यामलाल वैष्णव, बंशीलाल, डालू फूलचंद सहित बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी मौजूद थे। दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण मोबाइल से शॉर्ट सर्किट होना बताया गया।
You may also like
Udaipur Police Brutality: Youth in Coma After Alleged Custodial Beating, Family Cries for Justice
नहाती हुई महिलाओं के वीडियो रिकॉर्ड करता था शख्स, पत्नी ने इस तरह किया पर्दाफाश ⑅
नक्सल मुक्त हुए ग्राम बड़ेशेट्टी पंचायत को एक करोड़ की राशि स्वीकृतः सुकमा एसपी
जल गंगा संवर्धन अभियान को नागरिकों-जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बनाएं सफल : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
एस.एम.एस. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक व अध्यक्ष का निधन