उदयपुर के झाड़ोल उपकारागार को अब डिटेंशन सेंटर बना दिया गया है। यहां अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों को अस्थाई तौर पर रखा जाएगा। उदयपुर संभाग के जिलों में पकड़े गए प्रवासियों को इस सेंटर में रखा जाएगा।उदयपुर आईजी राजेश मीना ने बताया कि सलूंबर उपकारागार में 47 बंदी थे, जिन्हें जेल विभाग ने दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया है। अब उस परिसर को डिटेंशन सेंटर बना दिया गया है। उदयपुर संभाग के जिलों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में पकड़े गए अवैध प्रवासी या विदेशी नागरिक, जो देश में अवैध रूप से रह रहे हैं, उन्हें अस्थाई तौर पर इस सेंटर में रखा जा सकेगा।
सलूंबर में पकड़े गए बांग्लादेशियों को भी शिफ्ट किया जाएगा
आईजी राजेश मीना ने बताया कि हाल ही में सलूंबर जिले में पुलिस द्वारा पकड़े गए 27 बांग्लादेशियों को भी इस सेंटर में शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन्हें यहां रखने के बाद जैसे ही गृह मंत्रालय से प्रक्रिया पूरी होगी और इन्हें बांग्लादेश भेजने का शेड्यूल आएगा, हमारी टीम तय गाइडलाइन के अनुसार इन्हें पश्चिम बंगाल ले जाएगी और बीएसएफ को सौंप देगी और वहां से इन्हें बांग्लादेश भेज दिया जाएगा।
गौरतलब है कि हाल ही में सलूंबर पुलिस ने अवैध बांग्लादेशी रोहिंग्या नागरिकों की पहचान कर 27 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया था। ये लोग खदानों, कारखानों, दुकानों और घरों में काम कर रहे थे। जब पहचान के लिए उनके दस्तावेजों की जांच की गई तो सभी बांग्लादेशी निकले।
You may also like
भारत टेलीकॉम 2025 का उद्घाटन, सिंधिया बोले- भारत बन रहा बड़ा निर्यातक एवं नवाचार हब
करिश्मा तन्ना का फैशनेबल अंदाज लोगों को आया पसंद, 'एंजल' का दिया टैग
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बेटे को पुर्तगाल अंडर-15 टीम में पहली बार शामिल किया गया
'मेरे पास शब्द नहीं हैं…', मां निर्मल के लिए अनिल कपूर ने लिखा भावुक नोट
वाराणसी में अजय राय के राफेल बयान पर बवाल, 'पाकिस्तानी हीरो' बताकर लगाए गए पोस्टर