राजस्थान सरकार ने एक बार फिर जिलों के प्रभारी सचिवों में बदलाव करते हुए 11 जिलों में नए प्रभारी सचिवों की नियुक्ति की है। जबकि शेष 38 जिलों के प्रभारी सचिव यथावत यानी अपने पुराने पदों पर बने रहेंगे। प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से मंगलवार (3 जुलाई) को इसके आदेश जारी किए गए। बताया जा रहा है कि 28 फरवरी 2024 के बाद यह पहला बड़ा फेरबदल है। इससे पहले आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे।
किस 11 जिलों में प्रभारी सचिव बदले गए
सरकार ने जिन 11 जिलों में प्रभारी सचिव बदले हैं, उनमें चूरू, अलवर, ब्यावर, सलूंबर, फलौदी, सवाई माधोपुर, बारां, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, करौली और बालोतरा शामिल हैं।
चूरू- पर्यटन आयुक्त रुक्मणी रियार
अलवर- ऊर्जा विभाग प्रमुख सचिव अजिताभ शर्मा
ब्यावर- आजीविका परियोजनाओं की स्टेट एमडी नेहा गिरी
सलूंभर- राजस्थान ऊर्जा विकास एवं आईटी सर्विसेज लिमिटेड एमडी ओम प्रकाश कसेरा
फलोदी- उद्योग आयुक्त रोहित गुप्ता
सवाईमाधोपुर- यूडीएच प्रमुख सचिव डॉ. देवाशीष प्रस्ती
बारां- राजफैड एमडी टीकमचंद बोहरा
राजसमंद- प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अध्यक्ष डॉ. रवि कुमार सुरपुर
चित्तौड़गढ़- उद्योग विभाग प्रमुख सचिव आलोक गुप्ता
करौली- समग्र शिक्षा अभियान की स्टेट मिशन निदेशक अनुपमा जोरवाल
बालोतरा- स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी सीईओ हरजीलाल अटल
इस बदलाव के साथ ही 11 आईएएस अफसरों को जिलों के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। सरकार आमतौर पर गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) और वित्त विभाग के प्रमुख सचिव जैसे जिम्मेदार पदों पर बैठे अफसरों को जिलों का प्रभार नहीं देती, उनके पास पहले से ही काफी कार्यभार होता है। इसलिए एसीएस गृह भास्कर ए सावंत को चूरू के प्रभारी सचिव पद से मुक्त कर दिया गया। वित्त विभाग के प्रमुख सचिव वैभव गालरिया को अलवर के प्रभार से मुक्त कर दिया गया। तीन जिलों में प्रभारी सचिव नहीं थे, क्योंकि वहां के अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए थे। चित्तौड़गढ़ के भानु प्रकाश एटूरू, राजसमंद के भगवती प्रसाद कलाल, करौली के आशुतोष एटी पेडनेकर के जाने के बाद इन तीनों जिलों में नए प्रभारी सचिव लगाए गए हैं। सरकार की यह कवायद सीएम के आगामी प्रशासनिक दौरे और योजनाओं के क्रियान्वयन के मद्देनजर अहम मानी जा रही है।
You may also like
ENG vs IND 2025: रवींद्र जडेजा और भारत दोनों दबाव में थे, उन्होंने शानदार पारी खेली: इरफान पठान
इतिहास के पन्नों में 05 जुलाईः पाकिस्तान की फौज ने जुल्फिकार भुट्टो सरकार का तख्ता पलटा
Video: जिम में एक्सरसाइज करते समय गिरा 175 किलो का युवक, हो गई मौत! वायरल हुआ खौफनाक वीडियो
Apple, Samsung और Nothing के नए फोन्स में कौन देगा सबसे दमदार कैमरा, बैटरी और परफॉर्मेंस?
अखिलेश यादव के धीरेंद्र शास्त्री पर बयान का समर्थन, BJP पर हमलावर... संजय निषाद के मन में क्या है?