नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के घर का कनेक्शन कटने के बाद, राजस्थान में बिजली के बकाया बिलों को लेकर सियासी संग्राम छिड़ गया है। इस बीच, चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। भाजपा और कांग्रेस के कई विधायक ऐसे हैं जिन पर लाखों रुपये का बिजली बिल बकाया है।
राज्य के कुल 29 विधायकों पर बिजली का बिल बकाया है। इनमें से भाजपा के 16 विधायक ऐसे हैं जिन्होंने कई महीनों से बिजली का बिल नहीं भरा है। वहीं, कांग्रेस के 9 विधायकों के बिजली बिल बकाया हैं। इसके अलावा, भाजपा और निर्दलीय दो-दो विधायकों ने भी बिजली का बिल जमा नहीं किया है। बड़ी बात यह है कि न तो किसी एक विधायक को नोटिस मिला है और न ही बिजली का कनेक्शन काटा गया है।
आपको बता दें कि हाल ही में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नागौर स्थित आवास का कनेक्शन बकाया बिजली बिल के कारण काट दिया गया था। जिस पर हनुमान बेनीवाल ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए दावा किया कि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के घर का भी बिजली बिल बकाया है। क्या मंत्री के घर का भी कनेक्शन काटा जाएगा? बकाया बिजली बिलों को लेकर सियासत गरमाई तो पत्रिका टीम ने यह जानने की कोशिश की कि किन विधायकों पर बिजली बिल बकाया है।
ये हैं बकायादारों की सूची में सबसे ऊपर
बिजली बिल बकायादारों की सूची खंगाली गई तो चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और सांगोद विधायक हीरालाल नागर पर 1 लाख 50 हजार 353 रुपए का बिजली बिल बकाया है। उन्होंने 14 महीने से बिल जमा नहीं कराया है। वहीं, संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया का नाम बकायादारों की सूची में दूसरे नंबर पर है। पूनिया पर 1 लाख 18 हजार 500 रुपए का बिजली बिल बकाया है। उन्होंने भी 13 महीने से बिल जमा नहीं कराया है। इसके अलावा कांग्रेस विधायक इंदिरा मीना पर भी 1 लाख 9 हजार 903 रुपए का बिजली बिल बकाया है.
जिन भाजपा विधायकों के पास बिल लंबित हैं
मेड़ता विधायक लक्ष्मण राम के पास 16231, खंडेला विधायक सुभाष मील के पास 27529, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा के पास 42598, कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ के पास 25076, वल्लभनगर विधायक उदय लाल डांगी के पास 11502, गढ़ी विधायक कैलाश चंद मीना के पास 69331, किशनगंज विधायक ललित मीना के पास 47505, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन के पास 7719, शाहपुरा विधायक डॉ लालाराम के पास 7719 है। बैरवा को 65935, कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर को 60818, केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम को 67531, मांडल विधायक उदयलाल भड़ाना को 73151, ओसियां विधायक भैराराम चौधरी को 20719, सपोटरा विधायक हंसराज मीना को 47572 रुपये, सांगोद विधायक हीरालाल नागर पर 150353.36 रुपये और सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल पर 13629 रुपये का बिजली बिल बकाया है।
भारत आदिवासी पार्टी के दो विधायक
बिजली बिल बकायादारों की सूची में भारत आदिवासी पार्टी के दो विधायक भी शामिल हैं। चौरासी विधायक अनिल कुमार कटारा पर 21291 रुपये का बिल बकाया है, जिसका भुगतान 13 महीने से नहीं किया गया है। वहीं, बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल पर 6 महीने से 17378 रुपये का बिल बकाया है।
कांग्रेस विधायकों के बकाया बिल
लाडनूं विधायक मुकेश भाकर पर 84750 रुपये, संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया पर 118500 रुपये, बामनवास विधायक इंदिरा मीणा पर 109903 रुपये, सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार पर 27668 रुपये, शाहपुरा विधायक मनीष यादव पर 37697 रुपये, मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत पर 68739 रुपये, उदयपुरवाटी विधायक भगवान राम सैनी पर 86981 रुपये, केशोरायपाटन विधायक सीएल प्रेमी पर 34793 रुपये और पीपल्दा विधायक चेतन पटेल पर 6794 रुपये का बिजली बिल बकाया है।
इन विधायकों के नाम भी सूची में
भीलवाड़ा से निर्दलीय विधायक अशोक कुमार कोठारी पर 5779 रुपये का बिजली बिल बकाया है। जबकि, सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी पर 5779 रुपये का बिजली बिल बकाया है। 35404 रुपए का बिल बकाया है। दोनों विधायकों ने 3 महीने से बिल जमा नहीं किया है। प्रदेश के विधायकों के अलावा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पर भी 31427 रुपए का बिल बकाया है, उन्होंने 9 महीने से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है।
You may also like
हत्या लूट के दोषी दंपत्ति सहित तीन को आजीवन कारावास
हाईकोर्ट ने उस्मान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई 30 जुलाई नियत की
आशीष सिंह भारतीय ताइक्वांडो टीम के लिए चयनित
देश सर्वोपरि, अहंकार छोड़कर करें एकजुट प्रयास, तभी भारत बनेगा वैश्विक खेल महाशक्तिः मंडाविया
देश में हर वर्ष 80 हजार महिलाओं की मौत की वजह बन रहा सर्वाइकल कैंसर : एम्स