बिजली विभाग ने आरएलपी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नागौर आवास का कनेक्शन काट दिया है. विभाग ने बकाया बिजली बिल जमा कराने के लिए कई बार नोटिस भेजे, इसके बाद भी जब बकाया नहीं चुकाया गया तो अब विभाग ने कार्रवाई करते हुए कनेक्शन काट दिया है. जानकारी के अनुसार जून 2025 तक करीब 11 लाख रुपए का बिजली बिल बकाया था. कनेक्शन कटने के बाद बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी इस बारे में बात करने को तैयार नहीं है.
करीब 11 लाख रुपए बकाया
बिजली कनेक्शन हनुमान बेनीवाल के बड़े भाई प्रेमसुख बेनीवाल के नाम पर है. अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि बुधवार (02 जुलाई) को रामदेव बेनीवाल के बेटे प्रेमसुख बेनीवाल का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है. उनका 10,75,658 रुपए का बिजली बिल जून 2025 तक बकाया था। हनुमान बेनीवाल के भाई को बिजली बिल जमा कराने के लिए पांच बार नोटिस दिया गया था। बेनीवाल के भाई प्रेमसुख ने 27 मार्च 2025 को मात्र 2 लाख रुपए का बिजली बिल जमा कराया। उन्होंने शेष राशि किश्तों में जमा कराने का वादा किया था। साथ ही मामला समझौता समिति में ले जाने के लिए 27 मार्च को आवेदन भी दिया था, लेकिन आज तक समझौता शुल्क जमा नहीं कराया गया। इसके बाद आज बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई है। बिजली विभाग ने बताया कि हनुमान बेनीवाल के भाई प्रेमसुख का बिजली कनेक्शन काटने के साथ ही अन्य कनेक्शन भी काटे गए।
बेनीवाल के बड़े भाई के नाम पर कनेक्शन
पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल का कहना है कि बिजली कनेक्शन उनके भाई प्रेमसुख बेनीवाल के नाम पर था, जो फिलहाल समझौता समिति में मामला लंबित है। इसे लेकर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है। जो भी निर्णय आएगा। उसके अनुसार आगे राशि आदि के भुगतान पर विचार किया जाएगा। अभी तक बिजली विभाग की ओर से कोई निर्णय नहीं आया है।
You may also like
नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का अद्यतन: 2025 में शुरू होने की उम्मीद
'जैकफ्रूट डे' विशेष : पाचन तंत्र के लिए वरदान है कटहल, रक्तचाप को भी करता है नियंत्रित
Shubman Gill ने इंग्लैंड की धरती पर में रच दिया इतिहास, कोहली को भी पिछे छोड़ रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी
जमकर बरसे बदरा, एक ही दिन में आ गया 9 सेमी पानी, तेज रफ्तार से बह रही त्रिवेणी नदी
जैसलमेर में सेना का युद्धस्तरीय अभ्यास: सिर्फ 15 मिनट में नहर पर तैयार किया पुल, लैंडमाइंस हटाकर दुर्गम क्षेत्र में बनाया रास्ता