बीकानेर का तूलियासर भैरूजी बाजार एक बार फिर खुला-खुला नजर आने लगा है। बाजार में अपनी दुकानों के आगे बोर्ड लगाकर अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों को अंदर धकेल दिया गया है। भारी वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है। ऐसे में बाजार एक बार फिर खुला-खुला नजर आने लगा है।
यातायात पुलिस ने पिछले दिनों सभी दुकानदारों से सड़क पर बोर्ड न लगाने की अपील की थी, जिसका ज्यादा असर नहीं हुआ, जिसके बाद यातायात निरीक्षक नरेश निर्वाण की सख्ती से बाजार को अतिक्रमण से मुक्त कर दिया है। बाजार में करीब सौ दुकानों के आगे छोटे-बड़े अतिक्रमण हैं, जिन पर नगर निगम, नगर विकास न्यास और सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
यातायात पुलिस ने सख्ती के साथ इन बोर्डों को हटाने का काम किया है। इस बाजार में दो सड़कें हैं और दोनों तरफ यातायात पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। दिन में किसी भी तिपहिया या चौपहिया वाहन को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। दोपहिया वाहनों को पार्क करने के लिए भी उपयुक्त स्थान दिया गया है। यातायात निरीक्षक नरेश निर्वाण ने कहा- तोलियासर भैरू जी गली में यातायात अच्छा रहेगा, दुकानों के आगे अतिक्रमण नहीं होगा तो दुकानदारों को ही इसका लाभ मिलेगा। अभी चार-पांच फीट जगह ही उपलब्ध थी, जिसे अब बढ़ाकर दस से पंद्रह फीट कर दिया गया है।
केईएम रोड-कोटगेट पर भी सख्ती
तोलियासर भैरू जी गली के साथ ही केईएम रोड और कोटगेट क्षेत्र में भी सख्ती की गई है। यहां भी किसी भी वाहन को बेतरतीब ढंग से खड़ा नहीं होने दिया जा रहा है। तत्कालीन संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन द्वारा की गई सख्ती को फिर से लागू किया गया है। लोगों को केईएम रोड से सीधे कोटगेट की ओर नहीं जाने दिया जा रहा है, बल्कि मूलसा-फूलसा दुकान के सामने सांखला गेट से कोटगेट का रास्ता दिया जा रहा है।
व्यापारी कर रहे हैं स्वागत
एक ओर तोलियासर भैरू जी गली के कुछ दुकानदार यातायात पुलिस की सख्ती से नाराज हैं, तो कुछ व्यवस्थाओं में सुधार को बेहतर बता रहे हैं। कांग्रेस नेता विक्की चड्ढा का कहना है कि अब तौलियासर भैरूजी गली में महिलाओं व बालिकाओं को आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। पहले से ज्यादा ग्राहक आने की उम्मीद है।
You may also like
बेहद ही गुणकारी होता है कपूर का तेल, एक चम्मच तेल से दूर भगाएं ये रोग, जानें इससे जुड़े लाभ' 〥
क्या आपका डीएनए आपके तनाव का कारण नहीं है? ये हैं जेनेटिक तनाव के 3 संकेत; समय रहते सावधान हो जाओ
हर बुधवार पूजा के समय करे भगवान गणेश के महाशक्तिशाली स्तोत्र का पाठ, घर में होगा सुख-समृधि और शांति का वास
शादी के नाम पर लाखों रूपए और जेवर लेकर फरार हुई लटेरी दुल्हन, जानें पूरा मामला
कंट्रोल करे आज ही अपना ब्लड प्रेशर वरना दिल, आखों की रौशनी और हड्डियां ले बैठेगा, ये है उपाए' 〥