राजस्थान के जयपुर में आईपीएल मैचों ने बाजार में भी काफी रौनक ला दी है। जयपुर में हुए पहले मैच के लिए होटल और रेस्टोरेंट में जमकर बुकिंग हुई और स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिला। आपको बता दें कि आगामी मैचों में जयपुर में आईपीएल के कारण होटल, रेस्टोरेंट और अन्य कारोबारियों को फायदा होने की उम्मीद है। 13 अप्रैल से 16 मई के बीच जयपुर में 5 मैच होंगे। पहला मैच खेला जा चुका है। अब बाकी बचे 4 मैचों से होटल, रेस्टोरेंट, टैक्सी, ऑटो, कैब, छोटे ठेले वालों और स्थानीय कपड़े, कलात्मक वस्तुएं, आभूषण और हस्तशिल्प जैसी अन्य दुकानों से कारोबारियों को 200 करोड़ रुपए का कारोबार होने की उम्मीद है।
हर मैच के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी, खेल स्टाफ, टीवी प्रसारण टीम, इवेंट मैनेजमेंट टीम, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया, आईपीएल और बीसीसीआई के अधिकारियों सहित खिलाड़ियों के परिवार के साथ-साथ दूसरे राज्यों और जिलों से दर्शक मैच देखने जयपुर आएंगे। यहां आने वाले लोग जयपुर घूमेंगे, यहां के होटलों में रुकेंगे और रेस्टोरेंट में खाना भी खाएंगे। इससे कारोबार को बढ़ावा मिलेगा। बता दें कि भीषण गर्मी और ऑफ सीजन के चलते आईपीएल के कारण ऑफ सीजन में भी पर्यटन क्षेत्र में उछाल आने की उम्मीद है।
आईपीएल से सबसे ज्यादा फायदा होटलों को होगा
बता दें कि स्टेडियम की क्षमता से ज्यादा लोग स्टेडियम में पहुंच चुके हैं। पहले मैच की सभी टिकटें बिक जाने से स्थानीय कारोबारियों के साथ होटल कारोबारियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। जयपुर होटल एसोसिएशन के कारोबारियों के अनुसार 10 हजार से ज्यादा बाहरी लोगों के जयपुर आने से स्थानीय होटलों में 5 हजार कमरे बुक होने की उम्मीद है। अभी तक लोगों ने खूब बुकिंग कराई है। मैच देखने आने वाले 80 फीसदी लोग अपना बजट होटलों में ठहरने में खर्च कर रहे हैं। उनसे प्रतिदिन 800 से 4 हजार रुपए कमरे का किराया लिया जा रहा है, जबकि लग्जरी होटलों में कमरे का किराया 40 हजार रुपए है। इससे जयपुर में होने वाले एक मैच से होटलों को 10 से 12 करोड़ रुपए का कारोबार होगा।
जयपुर के होटलों में भी बड़ी स्क्रीन पर मैच दिखाने की तैयारी
आपको बता दें कि जयपुर में हर साल आईपीएल मैचों के लिए होटल और रेस्टोरेंट को आईपीएल की थीम पर सजाया जाता है और जो लोग स्टेडियम में मैच नहीं देख पाते, उनके लिए शहर के ज्यादातर रेस्टोरेंट और होटलों में बड़ी स्क्रीन पर आईपीएल मैच दिखाए जाते हैं. इससे लाइट, साउंड, टेंट, कैटरिंग, प्राइवेट सिक्योरिटी, इलेक्ट्रीशियन और हेल्पर जैसे सर्विस वालों को भी रोजगार मिलता है.
आईपीएल मैचों के लिए स्टेडियम के अंदर से लेकर बाहर और बाहर से शहर में सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलता है. इनमें स्ट्रीट वेंडर्स के साथ-साथ ऑटो और टैक्सी ड्राइवर भी शामिल हैं. आईपीएल के पहले ही मैच में विराट कोहली ने मैच में सबसे ज्यादा रोमांच ला दिया और पहले मैच में कोहली की मौजूदगी ने सबसे ज्यादा कारोबार पैदा किया.
You may also like
सरकार की तिजोरी भरेगा अडानी ग्रुप? केदारनाथ रोपवे में करेगा निवेश
कोच गौतम गंभीर ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर किए जाने वाले दो खिलाड़ियों का नाम बताया
सरकार का बड़ा ऐलान! Farmer ID 2025 से बदल जाएगी किसानों की किस्मत
युवक की दर्दनाक कहानी: जबरन लिंग परिवर्तन का शिकार
DA Hike 2025: अब आएगा पैसा ही पैसा! जानिए कब मिलेगी बकाया एरियर की पूरी रकम