अजमेर संभाग में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। कल (2 जुलाई) से ही अजमेर संभाग के कई इलाकों में घने बादल छा गए और दोपहर होते-होते तेज बारिश शुरू हो गई। शुरुआत में तो लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन चंद घंटों में ही यह राहत आफत में बदल गई। अजमेर शहर की कई सड़कें पानी से लबालब हो गईं, छोटे नाले ओवरफ्लो हो गए और कई निचले इलाके जलमग्न हो गए। नगर निगम के इंतजाम पूरी तरह फेल साबित हुए। सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई और पैदल चलना मुश्किल हो गया। हर तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आया।
अजमेर के प्रशासन की पोल खोलती अजमेर की पहली बारिश
— Raghu Jat 🇮🇳 (@RaghuJAT01) July 2, 2025
अजमेर स्मार्ट सिटी प्रशासन बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए जलयान चला सकता है
दृश्य:- कचहरी रोड अजमेर#yethikkarkedikhao @DrmAjmer @Ajmer @CollectorAjmer @1K_Nazar @8PMnoCM pic.twitter.com/nFXQY1cXXh
वहीं, बुधवार को ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर महाना छठी का मौका था। इस मौके पर अजमेर की सड़कों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। करीब 40 हजार जायरीन दरगाह पर पहुंचे थे। लेकिन दोपहर में अचानक तेज बारिश ने सब अस्त-व्यस्त कर दिया। दरगाह के बाहर खड़े हजारों लोग अंदर जाने की कोशिश करते रहे, लेकिन सड़कों पर जमा बारिश का पानी तेज बहाव में बदल चुका था। ऐसे में श्रद्धालु एक दूसरे का हाथ थामकर सहारा बनकर धीरे-धीरे अंदर पहुंचे। दरगाह के आसपास भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और ख्वाजा कमेटी को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। फिर भी लोग यही कहते नजर आए कि वे भीग गए, लेकिन उन्हें ख्वाजा के दर्शन हो गए।
बैंक की दीवार गिरी, 1 की मौत
वहीं, अजमेर कलेक्ट्रेट के सामने एसबीआई बैंक की पुरानी दीवार अचानक गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। इस घटना ने नगर निगम की लापरवाही को उजागर कर दिया।
ब्यावर में भी बारिश का कहर
ब्यावर शहर में भी बारिश का कहर कम नहीं रहा। यहां भारी बारिश के कारण एक निर्माणाधीन मकान की छत गिर गई। उस समय मजदूर अंदर नहीं थे, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं, गुलाबपुरा में अंडरपास में इतना पानी भर गया कि एक युवक डूबने की कगार पर पहुंच गया। आसपास के लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए युवक को बचा लिया। यह दृश्य किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। लोगों की सतर्कता और हिम्मत ने युवक को बचा लिया।
रेलवे अंडरपास में डूबा युवक
सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल के पीछे वाली कॉलोनी का हाल सबसे बुरा था। यहां कई घरों में 5 से 6 फीट पानी भर गया। घर के अंदर का फर्नीचर पूरी तरह भीग गया। टीवी-फ्रिज जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान खराब हो गए और कई जगहों पर तो लोगों का राशन भी बर्बाद हो गया। तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा था कि यह कोई घर नहीं बल्कि स्विमिंग पूल है।
रेलवे स्टेशन पर भी बारिश का पानी जमा हो गया। प्लेटफार्म नंबर 1 और टिकट विंडो पर पानी भर गया, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। भागचंद की कोठी समारोह स्थल के नीचे करीब 100 से 150 मीटर लंबी दीवार अचानक पानी के तेज बहाव में बह गई। उस समय आस-पास कई वाहन खड़े थे, जो क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में कई लोग बाल-बाल बच गए।
You may also like
नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का अद्यतन: 2025 में शुरू होने की उम्मीद
'जैकफ्रूट डे' विशेष : पाचन तंत्र के लिए वरदान है कटहल, रक्तचाप को भी करता है नियंत्रित
Shubman Gill ने इंग्लैंड की धरती पर में रच दिया इतिहास, कोहली को भी पिछे छोड़ रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी
जमकर बरसे बदरा, एक ही दिन में आ गया 9 सेमी पानी, तेज रफ्तार से बह रही त्रिवेणी नदी
जैसलमेर में सेना का युद्धस्तरीय अभ्यास: सिर्फ 15 मिनट में नहर पर तैयार किया पुल, लैंडमाइंस हटाकर दुर्गम क्षेत्र में बनाया रास्ता