Top News
Next Story
Newszop

Bikaner 407 ट्रेनें लगेंगी फॉग डिवाइस से, पहले ही दे देंगी सिग्नल, वीडियो में जानें इंदिरा गाँधी नहर का इतिहास

Send Push

बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर दिसम्बर और फरवरी में बीच सर्दी के दौरान घने कोहरे से निपटने के लिए रेलवे ने तैयारियां शुरू कर दी है। कोहरे को चीरते हुए लोको पायलट आगे साफ दिखाई दे, इसके लिए फोग डिवाइसों की व्यवस्था की जा रही है। उत्तर-पश्चिम रेलवे ने मंडलों को फॉग डिवाइस की आपूर्ति शुरू कर दी है। बीकानेर मंडल को 400 से अधिक फॉग डिवाइस आवंटित हुई है।

यह अत्याधुनिक डिवाइस रेल में जीपीएस तकनीक के साथ काम करेगा। इससे तेज गति से दौड़ रही ट्रेन के संचालन में कोहरे से कोई परेशानी नहीं आएगी। ट्रेन अधिकतम स्वीकृत गति से चल सकेगी। बीकानेर मंडल में 287 पैसेंजर ट्रेनों एवं 120 माल गाड़ियों में लोको पायलटों को फॉग डिवाइस दी जाएगी। जो कोहरे के दौरान सिग्नल की सही सूचना पायलट को देगी। बीकानेर और आसपास के क्षेत्र में सर्दी के दौरान अत्यधिक कोहरा छाया रहता है। मंडल का रेवाड़ी से बठिंडा एवं भटिंडा से सूरतगढ़ रेलखंड ज्यादा प्रभावित होता है। साथ ही रेलपथ पर गुड्स वार्निंग बोर्ड की दक्षता बढ़ाने के लिए रेडियम की स्ट्रिप एवं चूना पट्टी की व्यवस्था की जाएगी। इससे धुंध की स्थिति को आसानी से समझा जा सकेगा।

ऐसे काम करती है फॉग डिवाइस

फॉग डिवाइस यह सूचना देगी कि अब आगे किस प्रकार का सिग्नल आने वाला है। साथ ही यह कई मीटर पहले ही लोको पायलट को आने वाले सिग्नल के बारे में सूचित करना शुरू कर देती है। इससे गाड़ी की गति को नियंत्रित करने में पायलट को मदद मिलेगी।

कोहरे से निपटने के लिए तकनीक का सहारा

कोहरे से निपटने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसको लेकर बीकानेर मंडल में 400 से अधिक फॉग डिवाइस उपलब्ध करवाई जा रही है। इस तकनीक से बड़ी राहत मिलेगी।

Loving Newspoint? Download the app now