डूंगरपुर जिले के धंबोला थाना पुलिस ने बहन की हत्या के आरोपी भाई को आज गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी भाई फरार हो गया। झगड़े के दौरान जब बहन ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उसके सिर पर डंडे से वार कर दिया और उसकी मौत हो गई। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
डूंगरपुर जिले के धंबोला थाना प्रभारी रिजवान खान ने बताया कि लिखतिया पंचकुंडी निवासी कांतिलाल डामोर ने 19 मई को रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया कि उसके ससुराल मेवाड़ा में शादी थी, जिसके चलते वह अपनी पत्नी शारदा के साथ मेवाड़ा गया हुआ था। इस दौरान उसके जीजा प्रकाश रोत का गांव के ही कुछ लड़कों से डांस को लेकर झगड़ा हो गया।
सिर में गंभीर चोट लगने से शारदा की मौत हो गई
झगड़े के दौरान शारदा बीच-बचाव करने गई थी। इस दौरान उसका भाई प्रकाश एक युवक पर डंडे से वार कर रहा था, शारदा बीच में आ गई और डंडा उसके सिर पर लग गया, सिर में गंभीर चोट लगने से शारदा की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया था लेकिन आरोपी भाई फरार था। पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए फरार आरोपी भाई प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
You may also like
शिमला : पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
राजस्थान के 25 जिलों में आज बारिश का अलर्ट
America: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, यूक्रेन के लिए भेजेंगे और हथियार, उनकी रक्षा के लिए करना होगा...
CDS On China, Pakistan And Bangladesh: चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश में बढ़ती करीबी भारत की सुरक्षा और स्थिरता के लिए बड़ा खतरा, सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने दी चेतावनी
घूमने का जुनून या लापरवाही? राजस्थान में पर्यटक ट्रेन की छत पर कर रहे खतरनाक सफर, जानिए क्या है वजह ?