Next Story
Newszop

राजस्थान में भाजपा नेता की बर्बरता का वीडियो वायरल, पानी की समस्या लेकर आए फरियादी का मंत्री ने छीना फोन

Send Push

जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी को पानी को लेकर अपनी समस्या बता रहे एक परिवादी का मोबाइल पर्यावरण एवं वन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने उस समय पकड़ लिया, जब वे वीडियो बना रहे थे। उन्होंने मोबाइल छीनने का प्रयास किया। परिवादी ने इसका विरोध किया तो जलदाय विभाग के एक्सईएन संजय सिंह ने उसे धक्का दे दिया। इसे लेकर वहां मौजूद लोगों में रोष है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। 


जलदाय मंत्री कन्हैयालाल जलदाय समीक्षा बैठक करने मिनी सचिवालय पहुंचे थे। शहर के अखैपुरा व किसना का कुआं से दर्जनों महिलाएं व कुछ पुरुष शनिवार सुबह नौ बजे से ही मंत्री को अपनी समस्याएं बताने के लिए वहां पहुंच गए थे। बैठक शुरू होने से पहले लोग मंत्री से नहीं मिल पाए। कुछ अधिकारियों ने समस्या समाधान का आश्वासन देकर लोगों को भेजने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। लोग करीब चार घंटे तक मिनी सचिवालय में मंत्री का इंतजार करते रहे। दोपहर में बैठक समाप्त कर जैसे ही जलदाय मंत्री लौटे, लोगों ने सीढ़ियों के पास उन्हें अपनी समस्याएं बतानी शुरू कर दीं। 

मंत्री ने छीना परिवादी का फोन
एक परिवादी पानी की समस्या बताते हुए अपने मोबाइल से वीडियो बना रहा था। उस दौरान वन मंत्री संजय शर्मा ने परिवादी का मोबाइल छीनने का प्रयास किया, लेकिन परिवादी ने मोबाइल नहीं दिया। उसने विरोध जताया। जलदाय मंत्री वहां से निकल रहे थे। उस दौरान विभागीय एक्सईएन ने परिवादी को धक्का दिया और फिर चले गए। इस मामले को लेकर पीड़ित युवक लोकेश बैरवा का कहना है कि 'मैं तो सिर्फ पानी की समस्या बता रहा था, वीडियो बना रहा था। लेकिन मंत्री ने मेरा मोबाइल छीन लिया। मैं तो सिर्फ अपनी आवाज रिकॉर्ड करना चाहता था।'

जनता की आवाज सरकार को चुभने लगी- जूली
वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि अगर जनता अपनी समस्या लेकर आती है और उसका वीडियो बनाती है तो इसमें गलत क्या है? मंत्री का मोबाइल छीनना शर्मनाक है। सवाल यह है कि क्या अब जनता की आवाज भी सरकार को चुभने लगी है?

Loving Newspoint? Download the app now