Top News
Next Story
Newszop

Jaipur दो दिवसीय रंगोली कला प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन, वीडियो में देखें आमेर के किले का इतिहास

Send Push

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर संस्कार भारती जयपुर महानगर,शुभ विचार संस्था जयपुर और आर्च कॉलेज ऑफ डिजाइन एंड बिजनेस के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय रंगोली कला प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई । इस कार्यशाला में पुणे के रंगोली कला साधक रघुराज देश पांडे ने स्टूडेंट्स को रंगोली की बारीकियां सिखाई । इस कार्यशाला में 60 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता दिखाई।   कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप डॉ रविन्द्र भारती अखिल भारतीय कार्यकारी सदस्य संस्कार भारती ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये कहा की रंगोली किसी क्षेत्र या समाज की कला नही यह भारत के हर जन-जन की कला है। विशिष्ट अथिति के रूप साहित्यकार डॉ सुरेश बबलानी क्षेत्र प्रमुख उतर पश्चिम संस्कार भारती ने कहा कि रंगोली कला से लोगो को जोड़ने के लिए संस्कार भारती प्रति वर्ष भुअलंकरण दिवस देश भर में मनाती है,जिसमें हजारों लोग भाग लेते है।


शुभविचार के संस्थापक जीतेन्द्र शर्मा ने मंच का संचालन करते हुए कहा की सनातन काल से रंगोली कला चली आ रही है, भगवान राम वनवास से अयोध्या लौटे तो नगरवासियों ने दिये अपने अपने घरों में रंगोली बनाकर,घी के कई दिये जलाकर रामजी का स्वागत किया।  दीपावली से पहले रंगोली की यह कार्यशाला लोगो को अपने घरों को सजाने में उपयोगी होगी। कार्यक्रम में अध्यक्षता करते हुए ध्रुपद गायिका डॉ मधुभट्ट तैलंग और चित्रकार गोपाल भारती ने भी युवाओं को संबोधित किया। कार्यशाला की संयोजक जयश्री हरसोलकर, नीलू कांवरियों ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को रंगोली की निशुल्क सामग्री दी गई साथ ही समापन समारोह में सभी को सर्टिफिकेट दिए।

 

Loving Newspoint? Download the app now