अजीतगढ़ थाना इलाके में गुरुवार रात नकाबपोश बदमाश चौमूं रोड से करीब 18.25 लाख रुपए से भरा एटीएम उखाड़कर ले गए। इस दौरान बदमाशों ने एटीएम बूथ पर तैनात गार्ड को बंधक बना लिया, उसके साथ मारपीट की और जाने से पहले उसका मोबाइल भी छीन लिया। बदमाशों ने महज 14 मिनट में वारदात को अंजाम दिया। अजीतगढ़ थानाधिकारी मुकेश कुमार सेपट ने बताया कि चौमूं रोड पर नारोलिया भवन की दुकानों में एसबीआई का एटीएम लगा हुआ है।
एटीएम में गुरुवार को ही 17 लाख रुपए डाले गए थे। एटीएम में कुल 18.25 लाख रुपए थे। गुरुवार रात 2.19 बजे मुंह पर कपड़ा बांधकर छह बदमाश आए। बदमाशों ने आते ही गार्ड गजेंद्र सिंह उर्फ राजू के मुंह पर कपड़ा ठूंस दिया और हाथ-पैर बांध दिए। गार्ड ने विरोध किया तो बदमाशों ने लोहे की रॉड से उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। इसके बाद महज 14 मिनट में एटीएम उखाड़कर गार्ड का मोबाइल लेकर फरार हो गए। गार्ड ने किसी तरह पास के मकान में रहने वाले लोगों और पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत नाकाबंदी करवाई। शुक्रवार सुबह पुलिस उपाधीक्षक उमेश गुप्ता, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक गोपीराम मीना, सहायक प्रबंधक पंकज कुमार, सिक्योरिटी गार्ड एजेंसी के अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
पुलिस ने चार टीमें बनाई
थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना का पता चलते ही नाकाबंदी कर दी गई। इधर, घटना के बाद अजीतगढ़ पुलिस उपाधीक्षक उमेश गुप्ता के निर्देशन में चार टीमें बनाई गई हैं। सभी टीमें आरोपियों की लोकेशन ट्रेस करने और चारों तरफ लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी हैं।
You may also like
'अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे', गोपाल खेमका हत्याकांड पर CM नीतीश हुए एक्टिव, कांग्रेस बोली- इस्तीफा दे दो
चोरी के माल के साथ मोहसिन और तसव्वर गिरफ्तार, दोनों पर दर्ज हैं आठ मुकदमें
बाल संरक्षण अभियान के तहत 43 नाबालिगों का किया रेस्क्यू
यूपी में बड़े पैमाने पर मंदिरों का जीर्णोद्धार कराएगी योगी सरकार
पुलिस मुठभेड़ में शातिर लुटेरा समेत दाे गिरफ्तार