महाराष्ट्र : पुणे से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने पति की प्रेमिका को किडनैप कर लिया. इसके बाद गाड़ी में उसे बुरी तरह पीटा और हाथ पर काट लिया. प्रेमिका ने इस मामले की शिकायत हिंजवड़ी पुलिस थाने में की है. पुलिस ने आरोपियों को समझाकर नोटिस पर छोड़ दिया है, साथ ही प्रेमिका को भी प्रेमी से दूर रहने की सलाह दी है. जानकारी के अनुसार, महिला का पति पेशे से बिल्डर है. उसी के ऑफिस में 26 साल की लड़की काम करती थी. पिछले दो साल से उस लड़की से महिला के पति का अफेयर था. महिला का कहना है कि पति ने उस लड़की पर काफी पैसे खर्च किए. महंगा मोबाइल दिलाया. ये बात पत्नी को पता चली तो उसने हंगामा खड़ा कर दिया. पति के साथ काफी झगड़ा हुआ.
इसके बाद महिला के पति ने प्रेमिका को अपने दोस्त के ऑफिस में काम दिलवा दिया और पत्नी से कहा कि उसको काम से निकाल दिया है. इसके बाद एक दिन पत्नी ने अपने पति को मोबाइल पर बातें करते हुए सुना. दोनों को रंगे हाथ पकड़ने की कोशिश की. इसी दौरान महिला ने पार्सल डिलीवरी करने वाले झांसे में लेकर इमोशनल ब्लैकमेल किया और पति की प्रेमिका को पार्सल के बहाने बुलाने को कहा. डिलीवरी बॉय ने कॉल किया और कहा आपका पार्सल आया है, तभी जवाब मिला कि मैंने कोई पार्सल नहीं मंगवाया. डिलीवरी बॉय को कहा गया कि उसको कहो पैसे दे चुके हैं, आप सिर्फ पार्सल ले जाएं.
लोकेशन भेजने को कहा. इस पर प्रेमिका ने आरोपी महिला के मोबाइल पर लोकेशन भेज दिया. कुछ मिनटों में डिलीवरी बॉय हिंजवड़ी ऑफिस के बाहर पहुंच गया. प्रेमिका के आते ही उसे पकड़कर महिला आरोपी और उसकी मां ने गाड़ी में बिठा लिया और गाड़ी भगा दी. ये लोग वाकड़ की तरफ जाने लगे. इसी दौरान महिला ने पति की प्रेमिका के साथ मारपीट की और हाथ में काट लिया. गाड़ी महिला आरोपी का भाई चला रहा था. एसीपी सुनील कुरहाड़े ने कहा कि इस मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की.
You may also like
गाड़ी का नंबर डालकर कर सकते हैं फास्टैग रीचार्ज जान लें पूराˈ प्रोसेस
ये है दुनिया की सबसे अमीर और सुंदर क्रिकेटर 5 साल मेंˈ टूटी शादी। कम उम्र के खिलाड़ी से है संबंध
खटिया पर सोने के इतने चौंकाने वाले फायदे कि हमारे पूर्वज भीˈ छोड़ नहीं पाए थे ये आदत जानिए इसके बड़े फायदे
सिर्फ ₹100 बचाकर भी बन सकते हैं करोड़पति ऐसे होगा ये कमालˈ
आगरा में ससुर की बहू पर प्यार का खौफनाक अंजाम