देहरादून। उत्तराखंड पर मौसम की मेहरबानी बनी हुई है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार उत्तराखंड राज्य के पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, देहरादून,टिहरी, पिथौरागढ़, रुदप्रयाग जनपदों के अनेक स्थानों में तथा शेष जनपदों के कुछ जनपदों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना बनी हुई है।
चेतावनी देते हुए मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं कहीं आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि होने के साथ 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है और वर्षा का तीव्र दौर हो सकता है जबकि नैनीताल, पौड़ी, चंपावत, रुद्रप्रयाग, एवं पिथौरागढ़ में कहीं कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।
मौसम विभाग द्वारा तापमान की जानकारी दी गई है तथा कहा गया है कि देहरादून में 24.6 डिग्री, पंतनगर में 27 डिग्री, मुक्तेश्वर में 13.2 डिग्री तथा नई टिहरी में 15.6 डिग्री तापमान रहेगा जो सामान्य के आसपास है।
You may also like
हनुमान बेनीवाल की जयपुर में आज आक्रोश महारैली, SI भर्ती को रद्द करवाने की मांग, मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को भी न्योता
यूपी का मौसम 25 मई 2025: बदला रहेगा मौसम का मिजाज, गोरखपुर, गोंडा समेत 45 जिलों में तेज हवा का अलर्ट जारी
कर्नाटक के हासन में प्राचीन हसनंबा मंदिर में भक्तों की अनोखी मन्नतें, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अजीबोगरीब चिट्ठियां
क्या आप जानते हैं मंदिर में प्रवेश से पहले क्यों बजाई जाती है घंटी और क्या है वैज्ञानिक कारण? यहां जानिए सबकुछ
SRH vs RCB: 'मैच हारना अच्छा था…' हैदराबाद से शर्मनाक हार के बाद ये क्या बोल गए कप्तान जितेश शर्मा?