पूर्वी चंपारण । जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शनिवार को मोतिहारी में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा गांधी स्मारक से शुरू होकर गांधी चौक होते हुए मीना बाजार तक निकाली गई। यात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी और स्थानीय नागरिक शामिल हुए।
तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य पहलगांव में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर किए गए साहसिक कार्रवाई को सम्मान देना था। भारतीय सेना ने जिस शौर्य, पराक्रम और वीरता का परिचय दिया, वह पूरे देश के लिए गौरव का विषय है। यह तिरंगा यात्रा देशभक्ति, एकजुटता और सेना के प्रति सम्मान का प्रतीक बनकर शहरवासियों के लिए प्रेरणा बनी।
यात्रा के दौरान ‘जय हिंद व भारतीय सेना अमर रहे’ जैसे देशभक्ति नारों से वातावरण गूंज उठा। मौके पर महिला अध्यक्ष किरण कुशवाहा, डॉ आशीष रंजन सिंह,सुमित्रा यादव, हरिकिशोर पटेल, धनंजय तिवारी, मुन्नी सहनी, संजीव ठाकुर उर्फ ठाकुर बाबा, इम्तियाज अख्तर, आफताब आलम, रामप्रवेश तिवारी, जवाहर लाल सिंह, पंडित मुक्तिनाथ झा, सत्येंद्र नाथ तिवारी, राजकुमार अंजुमन, जयप्रकाश सिंह, मदन प्रसाद, मो० लाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
You may also like
भारत और पाकिस्तान तत्काल और पूर्ण संघर्षविराम पर सहमत, अमेरिका ने क्या कहा?
संघर्ष विराम की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री ने की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता
मुख्यमंत्री बोले- युवाओं को "फ्यूचर-रेडी" बनाना होगा, देशहित सर्वोपरि
भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद बांग्लादेश ने ऐसे किया रिएक्ट, मोहम्मद युनुस बोले...
राहु केतु हुए आमने सामने अगले 72 घंटो में इन 2 राशियों का अमीर बनना हैं तय, जमकर आएगा पैसा