
जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा सरकार पर किसानों एवं आमजन से जुड़े मुद्दों पर गंभीरता नहीं दिखाने का आरोप लगाते हुए प्रदेश में अतिवृष्टि को लेकर बन रही विकट परिस्थितियों पर विधानसभा में चर्चा कराए जाने की मांग की है।
गहलोत ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया कि यह एक परंपरा रही है कि जब विधानसभा या संसद का सत्र चल रहा हो तब यदि कोई विशेष परिस्थिति जैसे प्राकृतिक आपदा, अतिवृष्टि, अनावृष्टि की स्थिति बनती है तो सरकार उस विषय पर बहस करवाती है। इससे प्रदेशभर के विधायकों का फीडबैक सरकार के पास पहुंचता है और पूरी स्थिति सरकार के सामने आती है। परन्तु राजस्थान में सरकार इससे बचने के प्रयास कर रही है। सरकार चाहती नहीं है कि हाउस में बहस हो और सरकार की जवाबदेही तय हो।
गहलोत ने चिंता व्यक्त करते हुए लिखा कि राजस्थान में अतिवृष्टि से एक दर्जन से अधिक जिलों में परिस्थितियां विकट बनी हुई हैं परन्तु सरकार ने सदन में इस पर चर्चा कराने से इंकार कर दिया है और केवल बयान देकर इतिश्री करना चाहती है। यह दिखाता है कि भाजपा सरकार किसानों एवं आमजन से जुड़े इस मुद्दे पर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है।
You may also like
सरसों तेल खाने` वाले सावधान खड़ी हो सकती है बड़ी मुसीबत
लहसुन को जेब` में रखने से होते है ये जबरदस्त फायदे, क्लिक करके जाने पूरी खबर
एक सप्ताह में` कितनी शराब पीनी चाहिए एक्सपर्ट ने बताई लिमिट, क्लिक करके जाने पूरी खबर
अंडरआर्म्स` और जांघों` के कालेपन से मिल जाएगी निजात, बस करना होगा ये काम
आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal) 10 सितंबर 2025: मेष, कन्या और तुला राशि के लिए आज लाभदायक दिन, चंद्रमा शुभ योग से दिलाएंगे अप्रत्याशित लाभ