पटना । निर्वाचन आयोग की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा छठ महापर्व के अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न छठ पूजा घाटों पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से बैनर, पोस्टर और फ्लेक्स लगाए गए। इन पर नागरिकों से आगामी मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई है।
लोक आस्था के इस महापर्व को देखते हुए प्रशासन ने छठ पूजा जैसे जनसंपर्क के व्यापक अवसर को मतदाता जागरूकता से जोड़ते हुए विशेष पहल की है। इस दौरान घाटों पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को यह संदेश दिया गया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में भी वे उसी श्रद्धा और जिम्मेदारी से भाग लें, जैसे छठ पर्व में करते हैं।
मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का दायित्व भी है। इसलिए हर मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को सशक्त बनाना चाहिए।
अभियान के तहत वोट करेगा बिहार चुनेगा अपनी सरकार जैसे स्लोगनों के माध्यम से जनसंदेश दिया गया।
You may also like

पहले पुलिस का नहीं करˈ रहा था मन फिर जब खेत के बीच बने थे दो कमरे में मारी रेड तो फटी रह गईं आंखें!.

'तेजस्वी यादव सीएम बनते हीˈ वक्फ कानून खत्म कर देंगे', RJD एमएलसी के बयान पर भड़की भाजपा ने दिया करारा जवाब!.

तुम मेरी वाइफ जैसी हो!ˈ 7वीं की छात्रा पर डोला हेड मास्टर शकील अहमद का दिल, लव लेटर में लिखा- मैं तुमसे निकाह…!.

सम्राट चौधरी बोले, नीतीश हीˈ रहेंगे मुख्यमंत्री, बिहार में एनडीए विकासपथ पर!!.

'मेरा भोला है भंडारी' फेमˈ भजन सिंगर हंसराज रघुवंशी को मिली जान से मारने की धमकी, बिश्नोई गैंग ने मांगी 15 लाख की रंगदारी




