जैसलमेर। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए जैसलमेर जिले के भागू का गांव निवासी जलालुद्दीन ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। जलालुद्दीन ने अब तक छात्रसंघ, वार्ड पंच, विधायक व सांसद के चुनाव लड़े हैं और अब उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव में अपनी ताल ठोंक दी है।
जलालुद्दीन सोमवार को दिल्ली में नामांकन दाखिल करने के बाद मंगलवार दोपहर जैसलमेर पहुंचे। जलालुद्दीन ने बताया कि भारत के लोकतंत्र में सभी नागरिकों को चुनाव लड़ने का अधिकार प्राप्त है। नामांकन के दौरान उनका प्रस्तावक कोई नहीं था। उन्होंने यह भी बताया कि 22 तारीख तक वे इस पद की दौड़ में है। उसके बाद प्रस्तावक नहीं होने से उनका फार्म निरस्त हो जाएगा और 15 हजार रुपये की जमा राशि पुन: वापस कर दी जाएगी। 38 वर्षीय जलालुदीन वर्तमान में जयपुर में पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहे हैं। उनके दो भाई चिकित्सक हैं तथा उनके दो बच्चे हैं।
You may also like
बेहद संवेदनशील विषय पर बनी है 'उदयपुर फाइल्स': कपिल मिश्रा
पश्चिम बंगाल: मिथुन चक्रवर्ती ने पार्टी की बैठक में लिया हिस्सा, राज्य में कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
बैटरी ऊर्जा भंडारण से ओडिशा की स्वच्छ ऊर्जा में आएगा क्रांतिकारी बदलाव: उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव
हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर हिंसक झड़प, तीन घायल
पाकिस्तान में 22 वर्षीय लड़की की 50 वर्षीय पुरुष से शादी की अनोखी कहानी