मध्य प्रदेश : गेहूं के कीड़े मारने के लिए रखी गई सल्फास दवा ने फॉस्फीन गैस बनकर पूरे परिवार को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में दो बच्चों की मौत हो गई और उनके माता-पिता अभी भी ICU में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम की जांच में सामने आया कि घर में करीब 25 क्विंटल गेहूं स्टोर था. कीड़ों से बचाने के लिए बोरियों में सल्फास (एल्युमिनियम फॉस्फाइड) की गोलियां रखी गई थीं. नमी और गर्मी के कारण ये रासायनिक रूप से टूटकर फॉस्फीन गैस छोड़ने लगी जो बेहद जहरीली होती है. गैस जब कूलर की हवा से पूरे कमरे में फैली तो परिवार को उल्टियां, सांस रुकना और बेहोशी जैसे लक्षण दिखने लगे.
क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डॉ. उदय कुमार बताते हैं कि सल्फास का सबसे बड़ा खतरा यही है कि इसका कोई एंटीडोट यानी जहर उतारने की दवा नहीं है. ये शरीर के हर अंग पर असर डालती है. इससे फेफड़े, दिल और दिमाग सबसे पहले फेल होने लगते हैं. सिर्फ थोड़ी सी मात्रा भी इंसान की जान लेने के लिए काफी है.फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. लोकेश चुग कहते हैं कि गांवों और छोटे कस्बों में लोग आज भी गेहूं या चावल में सल्फास रख देते हैं. ये प्रैक्टिस बेहद खतरनाक है. सल्फास हवा में नमी से रिएक्ट करके फॉस्फीन गैस छोड़ती है. इस गैस को आप देख नहीं सकते लेकिन ये कुछ ही मिनटों में फेफड़ों की ऑक्सीजन एक्सचेंज सिस्टम को ब्लॉक कर देती है.
You may also like

Bankipur Voting Live: अबकी बार पिता की विरासत बचा पाएंगे नितिन नवीन? पटना के बांकीपुर सीट का लाइव वोटिंग अपडेट जानें

Sarairanjan Voting Live: नीतीश के करीबी विजय चौधरी का क्या होगा? समस्तीपुर के सरायरंजन का लाइव वोटिंग अपडेट जानें

पर्सनल लोनˈ नहीं चुकाया तो क्या जाना पड़ेगा जेल? जान लो कानून और बचने के तरीके﹒

Lakhisarai Voting Live: लखीसराय में विजय सिन्हा की 'चौथी जीत' बनाम महागठबंधन की सेंधमारी, यहां जानें वोटिंग का लाइव अपडेट

उत्तर प्रदेश में सर्दी का आगाज़: मौसम का हाल और सुझाव




