राजस्थान : जम्मूतवी-एक्सप्रेस (साबरमती एक्सप्रेस) के स्लीपर कोच में सेना के जवान की हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि जवान का कोच अटेंडेंटों से विवाद हुआ था. जिसके बाद एक कोच अटेंडेंट ने जवान पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे जवान बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मौत हो गई.जानकारी के अनुसार गुजरात का रहने वाला जवान जिगर कुमार फिरोजाबाद से जम्मूतवी में सवार होकर बीकानेर आ रहा था. इस दौरान कोच विवाद के दौरान कोच अटेंडेंट ने सेना के जवान पर चाकू से वार कर दिया. चलती ट्रेन में लूणकरणसर से बीकानेर के बीच हुई इस वारदात में चाकू लगने के कारण गंभीर रूप से घायल सेना के जवान को पीबीएम ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया. जहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई.
जीआरपी सीआई आनंद गिला ने बताया कि घटना दो तारीख की है. फिरोजपुर से साबरमती गुजरात जा रही ट्रेन में रात्रि करीब ग्यारह बजे लोनकण रेलवे स्टेशन निकलने के बाद का ये घटनाक्रम है. जवान जिगर कुमार गुजरात के रहने वाले थे. उनका ट्रेन में झगड़ा हो गया. जिसके बाद अटेंडेंट ने चाकू से हमला कर दिया और जवान की मौत हो गई. चाकूबाजी में एक अटेंडेंट को डिटेन किया हुआ है. मामले में आगे की जांच की जा रही है. ट्रेन में मौजूद अन्य लोगों ने बताया कि जवान का अटेंडेंटों से विवाद हुआ था. जिसके बाद जवान पर चाकू से हमला कर दिया गया और चाकूबाजी की घटना में बुरी तरह से घायल जवान की मौत हो गई.
You may also like

पत्नी ने पति का अपहरण कर मांगी 1 करोड़ की फिरौती, मारने का था प्लान, हैदराबाद की इस घटना की वजह कर देगी हैरान

50 हजार वीडियो पोर्न वेबसाइट पर लीक, CCTV के साथ हुई एक लापरवाही बनी वजह, सुरक्षित रहने के लिए उठाएं ये कदम

ST के पेट्रोल पंप पर भी मिलेगा पेट्रोल, डीजल, CNG और बैटरी चार्ज करने का विकल्प, महाराष्ट्र में कहां-कहां होगी सुविधा?

5 नवंबर 2025 वृश्चिक राशिफल : करियर में चुनौतियां रहेंगी, पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा

Sofia Ansari Sexy video: सोफिया अंसारी ने बिखेरा जलवा, सेक्सी वीडियो हुआ वायरल




