- दर्शन के लिए श्रीक्षेत्र कुंडेश्वर जा रही थीं
मुंबई। महाराष्ट्र के पुणे जिले के खेड में सोमवार को दोपहर एक पिकअप वाहन के गहरी खाई में गिरने से 9 महिलाओं की मौत हो गई जबकि 25 यात्री घायल हो गए। सभी को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुणे पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव काम कर रही है।
पुणे पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज पुणे के खेड में पिकअप वाहन से करीब 35 महिलाएं श्रावणी सोमवार के अवसर पर दर्शन के लिए श्रीक्षेत्र कुंडेश्वर जा रही थीं। कुंडेश्वर जाते समय घाट पर पिकअप चालक ने अचानक वाहन से नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे पहाड़ से सीधे खाई में जा गिरा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय नागरिकों से सहयोग से राहत और बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों ने तुरंत निजी वाहनों और 10 से अधिक एम्बुलेंस से दुर्घटना में प्रभावित महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया।
इस हादसे में नौ महिलाओं की मौत हो गई और 25 महिलाएं घायल हो गईं। इनमें से कुछ हालत अधिक गंभीर बतायी गई है। इस हादसे में मरने वालों में शोभा जनेश्वर पापल, सुमन कलुशम पापल, शारदा रामदास चोरघे, शंकुतला तान्हाजी चोरघे, मंदा कन्हीफ दरेकर , संजीवनी कैलास दरेकर, मीराबाई संभाजी चोरघे, बैदाबाई दरेकर और एक अन्य के रुप में की गई है। जबकि शकुंतला तानाजी चोरगे ,चित्रा शरद करांडे , चंद्रभागा दत्तात्रेय दरेकर ,मंदा चांगदेव पापल ,लक्ष्मी चंद्रकांत कोलेकर, कलाबाई मल्हारी लोंढे ,कविता सारंग चोरगे, सिद्दीकी रामदास चोरगे , छबाबाई निवृत्ति पापल , शंकुतला चोरगे, मनीषा दरेकर लक्ष्मी चंद्रकात कोलेकर, कलाबाई मल्हारी लोंढे, रुशिकेश करांडे ,जनाबाई करांडे , फसाबाई सावंत , सुप्रिया लोंढे , निशांत लोंढे , सुलोचना कोलेकर ,मंगल शरद दरेकर , लता कार्डे और अन्य घायल महिलाओं का इलाज खेड के विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है।
इन घायलों में से कुछ की हालत चिंताजनक बतायी गई है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के पुणे में सड़क हादसे पर दुख जताते हुए मुआवजे की घोषणा की है। सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि वे पुणे में हुई घटना से बेहद दुखी हैं। वह मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं। मुआवजे की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख और घायलों को 50 हजार दिया जाएगा।
You may also like
चाय के लिए इतना पागल था ये एक्टरˈ कि शूटिंग के बीच सेट पर ही बंधवा दी 5 भैंसें. जानिए कौन है ये दूध-प्रेमी सितारा
जन्माष्टमी पर कृष्णमय होगा सम्पूर्ण मध्य प्रदेश, ''श्रीकृष्ण पर्व'' का होगा आयोजन
झाबुआ: हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत जारी है तिरंगा यात्रा का दौर
अनूपपुर: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में साहसिक कार्रवाई पर अनूपपुर एसपी को राष्ट्रपति वीरता पदक
सिवनीः अवैध परिवहन करते हुए चार गिरफ्तार, वन अपराध पंजीबद्ध