पूर्वी चंपारण: जिले में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है।रविवार को एक प्रेमी जोड़े का क्षत विक्षत शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया।ऐसी संभावना जतायी जा रही है,कि अपने प्रेम सबंधो में अड़चनो से तंग आकर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। घटना मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेल खंड पर पिपरा थाना क्षेत्र के कुँअरपुर रेलवे हाल्ट के समीप हुई है,जहाँ रेलवे ट्रैक किनारे दोनो प्रेमी जोड़े का गर्दन कटी अवस्था में शव को पुलिस ने बरामद किया है। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गया है।शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है,कि दोनों ने सुनोयिजित तरीके आत्महत्या की नीयत से रेलवे ट्रैक पर अपनी गर्दन रख कर लेट गए थे,क्योंकि दोनो शव से सिर अलग हो गया है।स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर मौके पर पहुंची पिपरा थाना पुलिस और रेल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उनके पास रखे बैग की जाँच शुरू की,तो बैग में रखा आधार कार्ड मिला है,जिससे लड़की की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पिपराखेम गांव के रहनेवाली के रूप में हुई है। पुलिस अब लड़की के परिजनों से संपर्क कर लड़के की पहचान और इस दर्दनाक घटना की जानकारी जुटाने में लगी है।
You may also like
भारत और वेस्टइंडीज का टेस्ट देख रहा था 'कपल', तभी कैमरामैन ने कर दिया फोकस, फिर...
रालोद ने पंचायत चुनाव को लेकर की अवध क्षेत्रीय बैठक, प्रत्याशी चयन की बनी रणनीति
सभी मंडल मुख्यालयों पर स्थापित होंगे दिव्यांग पुनर्वास केंद्र : मुख्यमंत्री
ओडिशा : भाजपा ने की ममता बनर्जी के बयान की निंदा, दुर्गापुर पीड़िता के लिए न्याय की मांग
सुहागरात मनाने को बेताब था दिव्यांग पति, दुल्हन` छत से कूद भागने लगी, लेकिन भगवान ने दी ऐसी सजा..