मुंबई। महाराष्ट्र के बीड जिले के गेवराई में धुले-सोलापुर हाईवे पर संभाजी महाराज चौक के पास बीती रात तेज रफ्तार कंटेनर ने छह लोगों को कुचल दिया। इस घटना के बाद कंटेनर चालक फरार हो गया। बीड़ पुलिस ने सभी छह शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिए हैं।
पुलिस के अनुसार, सोमवार देर रात गेवराई के निवासी की कार महाराज चौक के पास गढ़ी ब्रिज पर खराब गई थी। इसी वजह से गेवराई के छह लोग कार को किसी तरह घर लाने के लिए महाराज चौक पर गए थे। यह लोग कार को धक्का मार कर घर की ओर लाने का प्रयास कर रहे थे। तभी सामने से तेज रफ्तार से आ रहे कंटेनर ने छह लोगों को कुचल दिया।
इस घटना में गेवराई निवासी बालू अतकरे, मनोज करांडे, कृष्ण जाधव, दीपक सरोया, भागवत परलकर और सचिन नानवारे की मौके पर ही मौत हो गई । इससे गेवराई में शोक फैल गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित चालक की तलाश की जा रही है।
You may also like
पेट साफ नही रहता है तो करें इस चीज का सेवन, जल्दी पढ़ें
चीन की कंपनी ने टॉयलेट जाने पर लगाया जुर्माना, कर्मचारियों में हड़कंप
350 साल पुराने प्राचीन मंदिर में सालभर उमड़ती है श्रद्धालुओं की भीड़, वीडियो में जानिए खासिय
गुर्दे की पथरी के लिए गुड़हल का पाउडर: एक प्राकृतिक उपाय
सपनों में देखी जाने वाली शुभ संकेत: जानें क्या कहते हैं स्वप्न शास्त्र