हरिद्वार। गेट लगाने के लिए बीते रोज हुआ झगड़ा आज पुनः भड़क उठा। गेट लगाने का विरोध कर रहे दो परिवारों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, जिसमें कई के चोटें आयीं हैं। इतना ही नहीं महिलाओं और बच्चों को भी पीटने का आरोप है।
उल्लेखनीय है कि आर्यनगर चौक स्थित पीर वाली गली में शनिवार को गेट लगाने को लेकर हुए विवाद में स्थानीय नागरिक संदीप अरोड़ा की पिटाई कर दी गई थी। यही नहीं उसके बेटे को भी पीटा गया था।
पीड़ित परिवार ने बिल्डर सतीश त्यागी के बेटे अभिषेक त्यागी के इशारे पर पिटाई करने का आरोप लगाया था। स्थानीय पुलिस ने शिकायत मिलने पर कावड़ यात्रा खत्म होने तक गेट लगाने का कार्य रोकने की बात कही थी।
पीड़ित परिवार का आरोप था कि गेट उनके घर के बाहर गलत तरीके से लगाया जा रहा है। इधर पूरे मामले को 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि रविवार की सुबह भी कॉलोनीवासी एकत्र होकर गेट लगाने वाली जगह पर पहुंच गए।
गेट लगाने का विरोध करने पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा के पूर्व जिला अध्यक्ष परमानंद पोपली और संदीप अरोड़ा पर हमला कर दिया गया। उन्हें लाठी डंडे से बेरहमी से पीटा गया। बीच बचाव में आए परिवार के सदस्यों को भी पीटा। दोनों परिवारों को खून से लथपथ करने के बाद सभी आरोपित फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित परिवार थाने पहुंचा और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
You may also like
शिवराज सिंह चौहान का दिखा दरियादिली अंदाज, घायल व्यक्ति को अपनी गाड़ी से भेजा अस्पताल
वडोदरा में माही नदी पर 212 करोड़ रुपए में बनेगा नया पुल, सीएम ने दी स्वीकृति
चुनाव आयोग स्वायत्त संस्था, उस पर किसी को हस्तक्षेप का अधिकार नहीं : दयाशंकर सिंह
40 साल का बॉलीवुड एक्टर है टॉक्सिक पति, पत्नी को लिप्सटिक लगाने की भी नहीं देता इजाजतˈ
गुजरात : सीएम के निर्देश पर भारतमाला हाईवे के क्षतिग्रस्त स्थानों का निरीक्षण